कोविड का मिल गया तोड़! कोरोना वायरस के कई वेरिएंट से बचाने वाले 'चमत्कारी' एंटीबॉडी का पता चला

By भाषा | Updated: August 23, 2021 14:35 IST2021-08-23T14:21:05+5:302021-08-23T14:35:20+5:30

वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के व्यापक स्वरूपों के खिलाफ रक्षा प्रदान करने वाले एंटीबॉडी का पता किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘इम्युनिटी’ पत्रिका में इससे संबंधित स्टडी प्रकाशित हुई है।

Antibodies found to provide protection against broad forms of COVID-19 | कोविड का मिल गया तोड़! कोरोना वायरस के कई वेरिएंट से बचाने वाले 'चमत्कारी' एंटीबॉडी का पता चला

कोविड-19 के कई स्वरूपों बचाव करने वाले एंटीबॉडी का पता चला (फाइल फोटो)

Highlights ‘इम्युनिटी’ पत्रिका में छपा है नए पता चले एंटीबॉडी से जुड़े अध्ययन का निष्कर्ष। नई खोज के बाद एंटीबॉडी आधारित नए इलाज के विकास में मदद मिलने की संभावना। शोध के अनुसार नया पता चला एंटीबॉडी कोरोना के कई स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है।

वाशिंगटन: अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसे एंटीबॉडी का पता लगाया है जो सार्स-सीओवी-2 वायरस के व्यापक स्वरूपों के खिलाफ अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करता है। ‘इम्युनिटी’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के निष्कर्षों से एंटीबॉडी आधारित नई उपचार पद्धतियां विकसित करने में मदद मिल सकती हैं, जिनकी क्षमता वायरस के विभिन्न स्वरूपों के सामने आने के बाद भी कम नहीं होती।

अमेरिका स्थित ‘वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसन इन सेंट लुइस’ के प्रोफेसर और मुख्य अनुसंधानकर्ता माइकल एस डायमंड ने कहा, ‘‘मौजूदा एंटीबॉडी कुछ स्वरूपों के खिलाफ कारगर हैं, लेकिन ये सभी स्वरूपों पर कारगर नहीं हैं।’’

डायमंड ने कहा, ‘‘यह वायरस समय और स्थान के साथ स्वरूप बदलना जारी रखेगा।’’ उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से काम करने वाले प्रभावी एंटीबॉडी को मिलाकर नए संयोजन बनाने से व्यापक स्वरूपों से लड़ने में मदद मिल सकती है।

कैसे चमत्कारी एंटीबॉडी का वैज्ञानिकों ने लगाया पता

व्यापक स्वरूपों पर काम करने वाले एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने ‘रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन’ (आरबीडी) के रूप में जाने जाने वाले स्पाइक प्रोटीन के एक महत्वपूर्ण हिस्से के साथ चूहों को प्रतिरक्षित किया। फिर उन्होंने एंटीबॉडी-बनाने वाली कोशिकाओं को निकाला और उनसे आरबीडी को पहचानने वाली 43 एंटीबॉडी प्राप्त कीं।

उन्होंने दो ऐसे एंटीबॉडी का चयन किया जो चूहों को संक्रमण से बचाने में सबसे प्रभावी थे और संक्रमण के स्वरूपों के एक पैनल के खिलाफ उनकी जांच की। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि एक एंटीबॉडी, सार्स2-38 ने सभी स्वरूपों को आसानी से निष्प्रभावी कर दिया।

Web Title: Antibodies found to provide protection against broad forms of COVID-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे