ओमीक्रोन के चलते यूरोप में एक और ‘तूफान’ आने वाला है : डब्ल्यूएचओ

By भाषा | Updated: December 22, 2021 00:37 IST2021-12-22T00:37:05+5:302021-12-22T00:37:05+5:30

Another 'storm' coming in Europe due to Omicron: WHO | ओमीक्रोन के चलते यूरोप में एक और ‘तूफान’ आने वाला है : डब्ल्यूएचओ

ओमीक्रोन के चलते यूरोप में एक और ‘तूफान’ आने वाला है : डब्ल्यूएचओ

वियना, 21 दिसंबर (एपी) यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सरकारों को ओमीक्रोन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' के लिये तैयार रहने को कहा। ओमीक्रोन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है।

डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं।''

क्लूज ने कहा, ''कुछ ही सप्ताह में ओमीक्रोन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी। ''

क्लूज ने कहा कि ओमीक्रोन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है। ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही हावी हो चुका है।

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते 27 हजार लोगों की मौत हुई और 26 लाख अतिरिक्त मामले सामने आए हैं। हालांकि इन मामलों में सभी स्वरूपों के संक्रमण के मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।

क्लूज ने कहा, ''कोविड-19 मामलों की बढ़ती तादाद के परिणामस्वरूप और अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another 'storm' coming in Europe due to Omicron: WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे