संभावित खतरे को लेकर गुस्साए सांसदों ने इंस्टाग्राम में जरूरी बदलाव करने को कहा

By भाषा | Updated: December 9, 2021 01:19 IST2021-12-09T01:19:18+5:302021-12-09T01:19:18+5:30

Angry over potential threat, MPs asked to make necessary changes to Instagram | संभावित खतरे को लेकर गुस्साए सांसदों ने इंस्टाग्राम में जरूरी बदलाव करने को कहा

संभावित खतरे को लेकर गुस्साए सांसदों ने इंस्टाग्राम में जरूरी बदलाव करने को कहा

वाशिंगटन, आठ दिसंबर (एपी) सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम कुछ युवा उपयोगकर्ताओं (यूजर) को किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है, यह बात सामने आने के बाद गुस्साए सांसदों ने फेसबुक की कंपनी इंस्टाग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से ऐप में कुछ जरूरी बदलाव करने का वादा करने को कहा है।

सीनेट की बुधवार को हुई सुनवाई में एडम मोस्सेरी को फेसबुक के पूर्व कर्मचारी फ्रांसिस हुगन द्वारा किए गए खुलासों के बाद जनता और नेताओं दोनों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

इंस्टाग्राम फेसबुक से जुड़ा है जिसकी होल्डिंग कंपनी का नाम हाल ही में बदलकर ‘मेटा’ कर दिया गया है।

फेसबुक की पूर्व कर्मचारी ने अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के सांसदों के समक्ष मामला रखा है कि फेसबुक का सिस्टम ऑनलाइन घृणा और चरमपंथ को बढ़ावा देता है और कंपनी यूजर की सुरक्षा के साथ समझौता करके पैसे कमाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry over potential threat, MPs asked to make necessary changes to Instagram

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे