अमेरिका में आंध्र प्रदेश के छात्र की बेहरमी से हत्या, पेट्रोल पंप पर काम करते हुए हमलावर ने मारी गोली

By अंजली चौहान | Updated: April 21, 2023 15:11 IST2023-04-21T15:10:00+5:302023-04-21T15:11:15+5:30

पेट्रोल पंप पर काम करने के दौरान ही एक अज्ञात हमलावर ने युवक पर हमला कर दिया और उसे गोली मार दी। 

Andhra Pradesh student brutally murdered in America shot dead by assailant while working at petrol pump | अमेरिका में आंध्र प्रदेश के छात्र की बेहरमी से हत्या, पेट्रोल पंप पर काम करते हुए हमलावर ने मारी गोली

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या पेट्रोल पंप पर काम करते हुए हमलावर ने मारी गोलीभारतीय छात्र अमेरिका में मास्टर डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहा था

वॉशिंगटन: अमेरिका में आंध्र प्रदेश के एक छात्र की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। 24 वर्षीय छात्र अमेरिका में अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा था।

इसके साथ ही छात्र एक पेट्रोल पंप पर काम भी करता था। पेट्रोल पंप पर काम करने के दौरान ही एक अज्ञात हमलावर ने युवक पर हमला कर दिया और उसे गोली मार दी। 

अमेरिका के ओहायो राज्य की पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि मृत छात्र की पहचान साईश वीरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार को राज्य के कोलंबस डिवीजन में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साईश वीरा आंध्र प्रदेश का रहने वाला था। 

जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल, 2023 को करीब 12:50 बजे कोलंबस पुलिस अधिकारियों को डब्ल्यू ब्रांड सेंट के 1000 ब्लॉक में एक कथित शूटिंग की सूचना मिली, जिसके बाद वहां पुलिस कीटीम पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर एक शख्स को घायल अवस्था में पाया।

पुलिस जांच की तो उसकी पहचान साईश वीरा के रूप में हुई है। गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी था, जिसे पुलिस ने फौरन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, पुलिस ने मुताबिक शख्स की इलाज के दौरान ही 1:27  बजे मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के परिवार को मामले की सूचना दी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली, जिसके बाद हमलावर की पहचान हो सकी है। 

गौरतलब है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदिग्ध की पहचान कर उसकी तस्वीर साझा की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक के दोस्त उसका शव भारत भेजने के लिए ऑनलाइन धन इकट्ठा कर रहे हैं। मृतक के दोस्त के मुताबिक, वीरा मास्टर डिग्री के लिए भारत से अमेरिका आया था।

वह अपने परिवार की बहुत सी उम्मीदों को लेकर विदेश में पढ़ने के लिए आया था। परिवार का एकमात्र सहारा वीरा था क्योंकि उसके पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी।  

Web Title: Andhra Pradesh student brutally murdered in America shot dead by assailant while working at petrol pump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे