7.5 तीव्रता के भूकंप से दहला मेक्सिको, सुनामी की चेतावनी जारी

By निखिल वर्मा | Updated: June 23, 2020 22:52 IST2020-06-23T22:30:57+5:302020-06-23T22:52:57+5:30

मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास और अल साल्वाडोर के लिए संभावित सुनामी अलर्ट जारी किया गया है.

An earthquake of magnitude 7.5 on the Richter scale hit Oaxaca, Mexico | 7.5 तीव्रता के भूकंप से दहला मेक्सिको, सुनामी की चेतावनी जारी

भूकंप का केंद्र मेक्सिकन शहर ओसाका था.

Highlightsमैक्सिको सिटी में भूकंप के झटके के साथ ही लोग घरों से बाहर निकल आएयूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है.

मेक्सिको में मंगलवार को 7.5 तीव्रता के तेज भूकंप से दहशत फैल गई। भूकं का केंद्र राजधानी मैक्सिको सिटी से 400 मील दूर  Oaxaca शहर में था। भूकंप के दहशत से हजारों लोग सड़क पर आ गए। खबर लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार मेक्सिको के ओक्साका में आए इस भूकंप का केंद्र धरती से 26.3 किमी नीचे था।

मेक्सिको में आते रहते हैं बड़े भूकंप

जापान की तरह ही मेक्सिको में 7 तीव्रता के तेज भूकंप आते रहते हैं। 1985 में आए भूकंप में मेक्सिकों में हजारों लोगों की जान गई थी। तीन साल पहले सितंबर 2017 में मेक्सिको में दो बार बड़े भूकंप आए थे जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी। 8 सितंबर को 8.1 तीव्रता से भूकंप के झटके आए थे। इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। दूसरी बार 20 सितंबर को 7.1 की तीव्रता से भूकंप आया। इसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

Web Title: An earthquake of magnitude 7.5 on the Richter scale hit Oaxaca, Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप