यूक्रेन की राजधानी कीव से सामने आया खौफनाक वीडियो, अपार्टमेंट से जा टकराई रूसी मिसाइल, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 26, 2022 16:34 IST2022-02-26T16:30:29+5:302022-02-26T16:34:05+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूसी सेना की एक मिसाइल यूक्रेन की राजधानी कीव के एक अपार्टमेंट की इमारत से जा टकराई। इस टक्कर से बिल्डिंग का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

amid russia ukraine crisis Russian missile hits residential building in Ukraines capital Kyiv | यूक्रेन की राजधानी कीव से सामने आया खौफनाक वीडियो, अपार्टमेंट से जा टकराई रूसी मिसाइल, देखें वीडियो

यूक्रेन की राजधानी कीव से सामने आया खौफनाक वीडियो, अपार्टमेंट से जा टकराई रूसी मिसाइल, देखें वीडियो

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूसी सेना की एक मिसाइल यूक्रेन की राजधानी कीव के एक अपार्टमेंट की इमारत से जा टकराई। इस टक्कर से बिल्डिंग का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कीव:रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर यूक्रेन के के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रूसी सेना द्वारा छोड़ी गई मिसाइल को यूक्रेन की राजधानी कीव के एक अपार्टमेंट की इमारत से टकराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मिसाइल के बिल्डिंग से टकराने के बाद तेज आवाज भी सुनाई दे रही है। इस टक्कर से बिल्डिंग का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भी इस इमारत की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। तस्वीर शेयर करते हुए कुलेबा ने कैप्शन में लिखा, "कीव, हमारे सुंदर, शांतिपूर्ण शहर, ने रूसी जमीनी बलों और मिसाइलों के हमले में एक और रात बिताई है। उनमें से एक ने कीव में एक अपार्टमेंट की इमारत को टक्कर मार दी। मैं दुनिया से रूसी संघ को पूरी तरह से अलग-थलग करने की मांग करता हूं। राजदूतों को निष्कासित करें, तेल प्रतिबंध और रूसी अर्थव्यवस्था को नष्ट करें। रूसी संघ के युद्ध अपराधियों को रोको!"

हालांकि, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बाद में कहा कि हवाई हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। इमारत के निवासियों को बचाया गया और इलाज व आश्रय के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इससे पहले कीव में ज़ुल्यानी हवाई अड्डे के पास के क्षेत्र में एक मिसाइल के उतरने की खबरें सामने आई थीं। बता दें कि रूस ने गुरुवार को यूक्रेन में मिलट्री ऑपरेशन की घोषणा की थी। वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। 

Web Title: amid russia ukraine crisis Russian missile hits residential building in Ukraines capital Kyiv

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे