अमेरिका: आइडाहो झील के ऊपर दो विमानों के बीच टक्कर, तीन बच्चों समेत करीब 8 लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 7, 2020 10:49 AM2020-07-07T10:49:10+5:302020-07-07T10:51:55+5:30

कूटनी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों में से एक पानी पर उतरने वाला था। इस विमान में तीन बच्चों समेत पांच यात्री सवार थे।

America's: Two planes crash over Lake Idaho, killing 8, including three children | अमेरिका: आइडाहो झील के ऊपर दो विमानों के बीच टक्कर, तीन बच्चों समेत करीब 8 लोगों की मौत

अमेरिका के उत्तरी आइडाहो में इस खूबसूरत पर्वतीय झील पर दो विमानों के बीच हुई टक्कर

Highlightsहिगिन्स ने बताया कि इन विमानों की टक्कर पोडरहॉर्न बे के निकट हवा में दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर रविवार को हुई और ये पानी में गिर गए।दूसरे विमान सेसना 206 में कम से कम दो लोग सवार थे।

स्पोकेन: उत्तरी आइडाहो में खूबसूरत पर्वतीय झील के ऊपर दो विमानों की टक्कर में तीन बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। शेरिफ कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। कूटनी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों में से एक पानी पर उतरने वाला था। इस विमान में तीन बच्चों समेत पांच यात्री सवार थे।

इसके अलावा एक पायलट था। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वहीं दूसरे विमान सेसना 206 में कम से कम दो लोग सवार थे। कार्यालय ने बताया कि अब तक तीन पीड़ितों के शव बरामद हो चुके हैं। शेरिफ लेफ्टिनेंट रायन हिगिन्स ने कहा, ‘‘ हम किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं करते हैं। हमारा मानना है कि सभी की मौत हो गई।’’

हिगिन्स ने बताया कि इन विमानों की टक्कर पोडरहॉर्न बे के निकट हवा में दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर रविवार को हुई और ये पानी में गिर गए।

वहीं, अमेरिका में 11 सिंतबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की एक तस्वीर में धुएं के गुबार एवं मलबे से बचकर भाग रहे व्यक्ति की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। उसके परिवार ने इस बात की जानकारी दी। पाम बीच पोस्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के रहने वाले इस इलेक्ट्रिकल इंजीनियर स्टीफन कूपर की 28 मार्च को डेलरे बीच के मेडिकल सेंटर में कोविड​​-19 के कारण मृत्यु हो गई थी। वह 78 वर्ष के थे।

एक समाचार एजेंसी के एक फोटोग्राफर द्वारा हमले की ली गयी वह तस्वीर, दुनिया भर के अखबारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई थी और इसे न्यूयॉर्क के 9/11 स्मारक संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है। कूपर की 27 वर्षीय बेटी जेसिका राशेस ने बताया, “हर साल 11 सितंबर को वह पत्रिकाएं लेने जाते थे और लौटकर तस्वीर दिखाते थे।

वह परिवार की पार्टी समारोहों में भी वह तस्वीर दिखाते थे।” कूपर की लंबे समय तक दोस्त रही सुसैन गोल्ड का कहना है कि कूपर उस तस्वीर अपने ‘पहचान पत्र’ की तरह रखता था। उन्होंने बताया कि कूपर ने तस्वीर की एक प्रति लेमिनेट करवा कर अपने बटुए में रखी थी।

Web Title: America's: Two planes crash over Lake Idaho, killing 8, including three children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे