अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच सेक्स संबंध से जुड़ा क्या है विवाद, जानिए यहां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 4, 2023 09:11 PM2023-04-04T21:11:37+5:302023-04-04T21:20:28+5:30

महाभियोग के मामले में फंसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाया है कि साल 2006 में राष्ट्रपति बनने के एक दशक पहले और मौजूदा पत्नी मेलानिया ट्रंप से शादी के एक साल बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे।

America: What is the controversy related to sex relationship between Donald Trump and porn star Stormy Daniels, know here | अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच सेक्स संबंध से जुड़ा क्या है विवाद, जानिए यहां

फाइल फोटो

Highlightsस्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि साल 2006 में उन्होंने उनके साथ यौन संबंध बनाया थास्टॉर्मी डेनियल्स का आरोप है कि ट्रंप ने साल 2016 में उन्हें उसकी एवज में 130,000 डॉलर दिये थेलेकिन ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ किसी भी तरह के जिस्मानी रिश्ते से इनकार कर रहे हैं

न्यूयॉर्क:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मैनहट्टन ग्रैंड जूरी की जांच के बाद लगने वाले महाभियोग प्रकरण में सबसे ज्यादा चर्चा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की हो रही है। दरअसल इस विवाद के जड़ में स्टॉर्मी डेनियल्स हैं क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया है कि साल 2006 में राष्ट्रपति बनने के एक दशक पहले और मौजूदा पत्नी मेलानिया ट्रंप से शादी के एक साल बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे और उस बात को छुपाने के लिए ट्रंप ने उन्हें भारी-भरकम रकम अदा की थी।

स्टॉर्मी डेनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप की इस कहानी का असली पेंच फंसा हुआ है 130,000 डॉलर की गुप्त धनराशि पर, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व स्टॉर्मी को मुंह बंद रखने की एवज में कथिततौर पर दिया था। मैनहट्टन की अदालत में सेक्स के बदले चोरी से पैसे देने के आरोपों का सामना कर रहे ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ किसी भी तरह के जिस्मानी रिश्ते से इनकार किया है। ट्रंप ने अदालत में कहा कि 130,000 डॉलर का भुगतान स्टॉर्मी के "झूठे योन संबंध के दावे और जबरन वसूली के आरोपों" को रोकने के लिए दिया गया था।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 44 साल की स्टॉर्मी डेनियल का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है और वो लुइसियाना के बैटन रूज में रहती हैं। स्टॉर्मी बीते दो दशकों से वयस्क फिल्मों के व्यवसाय से जुड़ी हैं और वो खुद भी वयस्कों के लिए बने कई वीडियो में बतौर अभिनेत्री दिखाई देती हैं।

डेनियल्स ने ट्रंम पर लगाये आरोपों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि 2006 की जुलाई में ट्रम्प ने उन्हें लेक ताहो में एक सेलिब्रिटी के तौर पर गोल्फ टूर्नामेंट में पेश किया। उन्होंने बताया कि जिस दिन वो ट्रंप से मिलीं, उस रात उन्हें खाने पर आमंत्रित किया। खाने की व्यवस्था ट्रंप ने अपने होटल के सुइट में की थी। जहां उन्होंने मेरी तस्वीर के साथ एक गोल्फ पत्रिका की एक प्रति दिखाई।

डेनियल ने 2018 में सीबीएस कार्यक्रम 60 मिनट में कहा, "मुझे पसंद आया और मैंने कहा कि पत्रिका लेकर में उनकी .... पर जोरदार लात मारूं। ट्रंप ने मेरी बात सुनी और वो घूम गये। उन्होंने अपनी पैंट को थोड़ा नीचे खींच लिया। उन्होंने अंडरवियर पहना हुआ था, मैंने उन्हें सिर्फ दो ... लगाये।"

उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने उनसे अपने बारे में पूछा कि वह उनके साथ टीवी शो में दिखना चाहेंगी।

डेनियल्स ने कहा, "ट्रंप उन्हें पसंद करते थे। वो कहते थे कि तुम बेहद खास हो। तुम मुझे मेरी बेटी की याद दिलाती हो। तुम्हें पता है वह भी तुम्हारी तरह स्मार्ट और सुंदर है। मैं तुम्हें पसंद करता हूं।"

स्टॉर्मी ने कहा कि इसके बाद वो ट्रंप से इजाजत लेकर उनके बाथरूम में गईं और जब वापस लौटीं तो देखा ट्रंप बिस्तर के एक किनारे पर बैठे थे।

डेनियल्स ने 60 मिनट्स के बातचीत में बताया, "मुझे एहसास हुआ कि वास्तव में मैं अपने साथ क्या कर रही हूं और फिर उसके कुछ समय बाद मुझे एहसास हुआ कि किसी के कमरे में अकेले जाने का मेरा फैसला एकदम गलत था।"

स्टॉर्मी ने बातचीत के दौरान इस बात को स्वीकार किया कि ट्रंप और उन्होंने आपसी सहमति से सेक्स किया था।

डेनियल्स ने कहा कि उस घटना के बाद ट्रंप ने उन्हें अगले साल 2007 में टेलीफोन कॉल किया और "सेलिब्रिटी अपरेंटिस" पर मेरी संभावित उपस्थिति पर चर्चा के लिए लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स होटल में मिलने का अनुरोध किया। डेनियल्स ने कहा कि ट्रंप 2007 की उस मुलाकात के दौरान भी होटल में उनके साथ सेक्स करना चाहता थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उसके ठीक एक महीने के बाद ट्रंप ने फोन करके उन्हें बताया कि वह सेलिब्रिटी अपरेंटिस के लिए उन्हें बुक नहीं करवा पाये।

इस पूरे वाकये के एक दशक के बाद 28 अक्टूबर 2016 को राष्ट्रपति चुनाव में जीत के कुछ दिन पहले ट्रंप ने डेनियल्स के साथ एक गैर-प्रकटीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किया। जिसके तहत ट्रंप ने स्टॉर्मी को 130,000 डॉलर की गुप्त धनराशि का भुगतान केवल इसलिए किया ताकि वो उस धन के बदले सार्वजनिक रूप से उनके साथ साल 2006 में बनाये गये यौन संबंध के बारे में कोई भी चर्चा नहीं करेंगी।

लॉस एंजिल्स संघीय अदालत में दायर दस्तावेजों के अनुसार ट्रंप और स्टॉर्मी के बीच हुए उस समझौते पर उस समय उनके वकील कीथ डेविडसन और ट्रम्प के निजी वकील और फिक्सर माइकल कोहेन ने भी हस्ताक्षर किए थे। दस्तावेज़ में ट्रम्प के हस्ताक्षर के लिए भी एक स्थान खाली था, जिस पर उन्होंने कभी भी हस्ताक्षर नहीं किया।

2018 में अमेरिका के अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ट्रंप द्वारा डेनियल्स को भुगतान संबंधी खबर प्रकाशित किये जाने के बाद ट्रंप के वकील कोहेन ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्होंने स्टॉर्मी को अपना पैसे दिया था और उस भुगतान का ट्रंप से कोई संबंध नहीं था। लेकिन बाद में खुद कोहेन ने अदालत में गवाही दी कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर स्टॉर्मी को पैसों का भुगतान किया था।

डेनियल्स ने गैर-प्रकटीकरण समझौते को अमान्य करार देने की मांग करते हुए ट्रम्प और कोहेन पर मुकदमा दायर किया। जिसमें ट्रम्प के वकीलों ने बाद में स्वीकार किया कि ट्रंप ने समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया था। इसके बाद जज ने स्टॉर्मी के मुकदमे को खारिज कर दिया क्योंकि अदालत का मानना था कि दोनों के बीच विवाद का मामला सुलझ गया था।

लेकिन डेनियल्स ने एक ट्विटर पोस्ट को लेकर लॉस एंजिल्स की संघीय अदालत में ट्रम्प के खिलाफ 2018 का मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ कथित यौन संबंधों के ट्विटर के जरिये सार्वजनिक करने पर मुकदमा किये जाने की धमकी दी। अदालत ने 2018 में फैसला दिया कि ट्रंप की टिप्पणी मानहानिकारक नहीं थी और अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन द्वारा मुक्त भाषण की गारंटी तहत उनका बयान संरक्षित है।

उन्होंने इस फैसले के खिलाफ उपरी अदालत में अपील की लेकिन वहां भी लॉस एंजिल्स की संघीय अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया। उसके बाद 2021 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की समीक्षा करने से इनकार कर दिया।

डेनियल्स ने इस केस के संबंध में ट्रंप पर परोक्ष आरोप लगाते हुए कहा है कि साल 2021 में उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने उस समय धमकी दी, जब वो लास वेगास की पार्किंग में अपनी नवजात बेटी के साथ थीं। उस शख्स ने धमकी दी कि वो ट्रम्प के साथ अपने संबंधों के बारे में किसी से बात न करें अन्यथा उनके लिए ठीक नहीं होगा।

Web Title: America: What is the controversy related to sex relationship between Donald Trump and porn star Stormy Daniels, know here

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे