लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने भारत को चीन से किया आगाह, रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन बोले- "चीन भारतीय सीमा पर अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है, लेकिन अमेरिका साथ खड़ा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 11, 2022 19:12 IST

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने शनिवार को सिंगापुर में दी। उन्होंने कहा कि संभावित खतरे का अंदेशा जताते हुए कहा कि चीन भारतीय सीमा पर लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने कहा कि चीन भारतीय सीमा पर गतिविधियों को बढ़ा रहा हैउन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा भारत जैसे अपने मित्रों के साथ खड़ा है क्योंकि बीजिंग गलत कर रहा हैअमेरिका अपने मित्रों के साथ किसी भी हालात में समर्थन देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है

सिंगापुर:भारत की सीमा पर चीन की गतिविधियों में तेजी से बदलाव आ रहा है और चीनभारतीय सीमा पर अपनी सैन्य क्षमताओं का विकास कर रहा है।

यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने शनिवार को सिंगापुर में दी। उन्होंने कहा कि संभावित खतरे का अंदेशा जताते हुए कहा कि चीन भारतीय सीमा पर लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।

इसके साध ही रक्षा मंत्री लॉयड ने भारत को अमेरिका के दोस्तों की फेहरिश्त में शामिल करते हुए कहा कि अमेरिका हमेशा अपने मित्रों के साथ खड़ा है क्योंकि बीजिंग के कारण पैदा हो रहे जबरन युद्ध की स्थिति से वो लगातार अपना बचाव कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी 'रायटर्स' के मुताबिक सिंगापुर के शांगरी-ला डायलॉग में ऑस्टिन ने कहा कि चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी क्षेत्रीय महात्वाकांक्षा को लेकर आक्रामक दावे कर रहा है और इसके लिए वो अपनी अवैध समुद्री योजनाएं को आगे बढ़ा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हम स्पष्ट देख रहे हैं कि बीजिंग भारतीय सीमाओं से सटे अपने भू-भाग पर लगातार अपनी सैन्य स्थिति को मजबूत कर रहा है।"

भारत को चीन सीमा की भयावह स्थिति के बारे में आगाह करते हुए ऑस्टिन ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत को लेकर परस्परिक रक्षा उपायों को लेकर अपनी तरफ से पूरी तरह से सजग है। ऑस्टिन ने कहा, "अमेरिका अपने मित्रों के साथ किसी भी हालात में खड़े होने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई हैं, जब अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने चेतावनी दारी करते हुए कहा कि चीन लद्दाख में भारतीय सीमा से मजबूत रक्षा ढांचे को खड़ा कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय सीमाक्षेत्र से सटे इलाकों में चीन की बढ़ती सामरिक गतिविधियों से काफी संदेह पैदा हो रहा है।

मालूम हो कि 5 मई 2020 से चीन भारत की पूर्वी लद्दाख सीमा पर लगातार गतिरोध पैदा कर रहा है। साल 2020 में चीन सेना ने भारतीय सुरक्षाबलों के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर पैंगोंग झील इलाके में हिंसक झड़प की थी। इतना ही नहीं चीन लगातार भारतीय सीमावर्ती इलाकों में सेना के लिए सड़कों और रिहायशी इलाकों का विकास काफी तेजी से कर रहा है।

ऐसा नहीं है कि चीन का यह आक्रामक रूख केवल भारत के लिए है, उसने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वियतनाम और जापान के सामने भी ठीक वैसे ही हालात पैदा कर दिये हैं, जैसा की उसने भारत के सीमाई इलाकों में किया है।

टॅग्स :Lloyd AustinभारतचीनChina
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए