अमेरिका: उत्तर कैरोलाइना में गोलीबारी कर पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की जान लेने वाला संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2022 09:39 IST2022-10-14T09:34:59+5:302022-10-14T09:39:44+5:30

अमेरिका के उत्तर कैरोलाइना के रेलीग में गोलीबार कर पांच लोगों को मारने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी अंधाधुध गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी।

America: suspect in North Carolina shooting arrested in Georgia says reports | अमेरिका: उत्तर कैरोलाइना में गोलीबारी कर पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की जान लेने वाला संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

उत्तर कैरोलाइना में गोलीबारी करने वाला हमलावर गिरफ्तार (फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर कैरोलाइना में रेलीग के एक रिहायशी इलाके में हमलावर ने की थी फायरिंग।एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत इस हमले में हो गई थी।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुलिस ने हमलावर को जॉर्जिया से गिरफ्तार कर लिया है।

रेलीग (अमेरिका): उत्तर कैरोलाइना में रेलीग के एक रिहायशी इलाके में गुरुवार (स्थानीय समय) को गोलीबारी कर एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हमलावर को जॉर्जिया से गिरफ्तार किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

इससे पहले खबर आई थी कि संदिग्ध फरार है। हालांकि बाद में स्पार्टनबर्ग काउंटी शेरिफ चक राइट ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट में ये बताया गया है। 

इससे पहले रेलीग की मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने पत्रकारों को बताया कि न्यूस रिवर ग्रीनवे में गुरुवार शाम करीब पांच बजे कई लोगों पर गोलियां चलायी गयीं। पुलिस विभाग ने मेयर को रात करीब आठ बजे बताया कि संदिग्ध को इलाके में एक मकान से ‘काबू’ कर लिया गया है। पुलिस के कई वाहन और एम्बुलेंस दोपहर बाद पड़ोसी हेडिंगम इलाके में पहुंच गयी और अधिकारी संदिग्ध को पकड़ने के लिए घंटों तक वहां डटे रहे। 

गवर्नर रॉय कूपर ने शाम करीब सात बजे ट्वीट किया कि राज्य के और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। इससे पहले, वेकमेड हॉस्पिटल के प्रवक्ता देब लॉगरी ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए कम से कम चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन अभी कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

रेलीग पुलिस विभाग ने बताया कि उसके कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं और उसने कई इलाकों के निवासियों को अपने घरों के भीतर रहने की सलाह दी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: America: suspect in North Carolina shooting arrested in Georgia says reports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे