अमेरिका: पूर्व कॉन्फेडरेट जनरल नाथन बेडफ़ोर्ड फ़ॉरेस्ट की प्रतिमा हटाई गई

By भाषा | Updated: December 8, 2021 08:51 IST2021-12-08T08:51:18+5:302021-12-08T08:51:18+5:30

America: Statue of former Confederate general Nathan Bedford Forrest removed | अमेरिका: पूर्व कॉन्फेडरेट जनरल नाथन बेडफ़ोर्ड फ़ॉरेस्ट की प्रतिमा हटाई गई

अमेरिका: पूर्व कॉन्फेडरेट जनरल नाथन बेडफ़ोर्ड फ़ॉरेस्ट की प्रतिमा हटाई गई

नेशविल (अमेरिका), आठ दिसंबर (एपी) अमेरिका के टेनेसी में इंटरस्टेट के पास एक ‘कॉन्फेडरेट’ प्रतिमा को मंगलवार को हटा दिया गया। इस प्रतिमा को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था और समय-समय पर इसे हटाए जाने की कोशिश भी की गई।

कू क्लक्स क्लान नेता एवं पूर्व कॉन्फेडरेट जनरल नाथन बेडफ़ोर्ड फ़ॉरेस्ट की 25-फुट-ऊंची प्रतिमा दो दशकों से अधिक समय से नेशविल शहर के दक्षिण में इंटरस्टेट-65 के पास एक निजी सम्पत्ति में लगी थी। सम्पत्ति के मालिक बिल डोरिस की मौत के एक साल बाद इस प्रतिमा का हटाया गया।

मीडिया की खबरों के अनुसार, वसीयत के तहत सम्पत्ति के बंटवारे के चलते प्रतिमा को हटाने का निर्णय किया गया। डोरिस ने 2017 में बताया था कि पिछले कुछ वर्षों में प्रतिमा को कई बार नुकसान पहुंचाया गया, यहां तक की प्रतिमा को गोलियां भी मारी गई।

नेशविल राज्य की सीनेटर हेदी कैंपबेल ने कहा कि वह इस फैसले से खुश हैं। कैंपबेल ने भी पहले कई बार प्रतिमा को हटवाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक अच्छी खबर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Statue of former Confederate general Nathan Bedford Forrest removed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे