अमेरिका ने हांगकांग मामले में चीन पर किया प्रहार, कहा-"हिरासत शिविरों में मानवाधिकारों का हो रही है घोर उल्लंघन"  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2019 10:37 AM2019-11-27T10:37:55+5:302019-11-27T10:38:47+5:30

चीन सरकार ने अशांत शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों को ‘‘क्रूरता से हिरासत शिविरों में बंद कर रखा है और वह उनका सुनियोजित तरीके से दमन’’ कर रही है। पोम्पिओ ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी हिरासत शिविरों में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है। विदेश मंत्रालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पोम्पिओ ने कहा कि दुनियाभर के देश अब यह जान रहे हैं कि चीन में क्या हो रहा है।

america statement on hong kong issues and human rights violation | अमेरिका ने हांगकांग मामले में चीन पर किया प्रहार, कहा-"हिरासत शिविरों में मानवाधिकारों का हो रही है घोर उल्लंघन"  

अमेरिका ने हांगकांग के लोगों को दी जिला परिषद चुनाव शंतिपूर्ण संपन्न होने पर बधाई।

Highlightsअमेरिका ने हांगकांग के लोगों को दी जिला परिषद चुनाव शंतिपूर्ण संपन्न होने पर बधाई।हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शहर की 452 सदस्यीय 18 जिला परिषदों में भारी जीत दर्ज कर शानदार बहुमत हासिल किया।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि हाल में लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि चीन सरकार ने अशांत शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों को ‘‘क्रूरता से हिरासत शिविरों में बंद कर रखा है और वह उनका सुनियोजित तरीके से दमन’’ कर रही है। पोम्पिओ ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी हिरासत शिविरों में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है। विदेश मंत्रालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पोम्पिओ ने कहा कि दुनियाभर के देश अब यह जान रहे हैं कि चीन में क्या हो रहा है।

ये देश शिनजियांग में लोगों के लिए मानवाधिकारों के हालात में सुधार करने के वास्ते अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पोम्पिओ ने चीन सरकार से उन सभी लोगों को फौरन रिहा करने का आह्वान किया जिन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया और साथ ही उससे अपनी कठोर नीतियों को भी खत्म करने को कहा है जिससे शिनजियांग में उसके अपने ही नागरिक भयभीत हैं।

उन्होंने कहा कि चीन की सरकार ने ईसाइयों, तिब्बतियों और अन्य अल्पसंख्यक समूहों का भी दमन किया। पोम्पिओ ने कहा, ‘‘हमने हाल फिलहाल में जारी हुए ‘शिनजियांग पेपर्स’ देखे हैं। इनमें चीन सरकार की शिनजियांग में उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों को क्रूर ढंग से हिरासत में लेने और उनके सुनियोजित दमन के बारे में जानकारी दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि ये रिपोर्टें इस बात का सबूत है कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है। 

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इस सप्ताहांत हांगकांग में जिला परिषद चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए वहां के लोगों को बधाई दी। पोम्पियो ने संवाददाताओं से कहा,“ हम हांगकांग के लोगों को 24 नवंबर को संपन्न हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण जिला परिषद चुनाव के लिए बधाई देते हैं।” हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शहर की 452 सदस्यीय 18 जिला परिषदों में भारी जीत दर्ज कर शानदार बहुमत हासिल किया।

इन सीटों पर चीन समर्थकों का दबदबा था। इस अर्ध-स्वायत्त शहर में कई विरोध प्रदर्शनों के बाद हुए मतदान के परिणामों ने सभी को चौंका दिया है। पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका हांगकांग में मौलिक स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक मूल्य और “एक देश, दो प्रणाली” व्यवस्था का समर्थन करता है। 

Web Title: america statement on hong kong issues and human rights violation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे