जो बाइडन को महाभियोग का करना पड़ सकता है सामना? हाउस स्पीकर ने दिए संकेत, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: July 25, 2023 07:08 PM2023-07-25T19:08:51+5:302023-07-25T19:28:04+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने इस संबंध में संकेत दिए हैं।

America President Joe Biden may face impeachment says house speaker | जो बाइडन को महाभियोग का करना पड़ सकता है सामना? हाउस स्पीकर ने दिए संकेत, जानें डिटेल

जो बाइडन को महाभियोग का करना पड़ सकता है सामना? हाउस स्पीकर ने दिए संकेत, जानें डिटेल

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को महाभियोग का सामना करना पड़ सकता है। रिपब्लिकन हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार सौदों में हाउस जीओपी द्वारा की जा रही जांच महाभियोग जांच के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। 

मैककार्थी ने सोमवार को शॉन हैनिटी द्वारा आयोजित एक समाचार शो में फॉक्स न्यूज से कहा, 'जब बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे थे, तो उन्होंने जनता से कहा कि उन्होंने कभी व्यवसाय के बारे में बात नहीं की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को चीन से कभी एक डॉलर नहीं मिला, जिसे हम साबित करते हैं कि यह सच नहीं है।' 

उन्होंने यह भी बताया कि दो आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) व्हिसलब्लोअर ने आरोप लगाया कि अभियोजकों ने हंटर बाइडन के कथित कर अपराधों की जांच धीमी गति से की।

उन्होंने हाउस रिपब्लिकन की जांच का हवाला देते हुए यह भी कहा कि कथित तौर पर शेल कंपनियों के माध्यम से बाइडेन परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को विदेशी धन हस्तांतरित किया गया था।

फॉक्स न्यूज और द हिल ने मैक्कार्थी के हवाले से बताया, 'यह महाभियोग जांच के स्तर तक बढ़ रहा है, जो कांग्रेस को बाकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे मजबूत शक्ति प्रदान करता है।'

Web Title: America President Joe Biden may face impeachment says house speaker

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे