अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले बेटे को याद कर भावुक हुए बाइडन, जानें कैसे हुई थी बेटे की मौत

By अनुराग आनंद | Published: January 21, 2021 09:34 AM2021-01-21T09:34:52+5:302021-01-21T09:37:05+5:30

78 साल के जो बाइडन वाशिंगटन के कैपिटल हिल (संसद) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए हैं।

america persident Joe Biden remembers son who died | अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले बेटे को याद कर भावुक हुए बाइडन, जानें कैसे हुई थी बेटे की मौत

जो बाइडन (फाइल फोटो)

Highlightsब्यू बाइडन अमेरिकी सेना में मेजर पद पर तैनात थे।जो बाइडन ने ब्यू को खोने से पहले कार दुर्घटना में अपनी पत्नी व बेटी को भी खोया था।

नई दिल्ली:जो बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। वह दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जो बाइडन अपने बेटे को याद कर भावुक हो गए। 

उन्होंने इस समारोह के दौरान इस बात का जिक्र भी किया कि उन्हें इस कार्यक्रम में अपने बेटे ब्यू बाइडेन के न होने पर उसकी काफी कमी खल रही है। जब बाइडन इस बात को बोल रहे थे तो वह काफी भावुक हो गए थे। 

डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक,  78 साल के जो बाइडन वाशिंगटन के कैपिटल हिल (संसद) में आयोजित एक समारोह में अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए हैं। बाइडन अपनी जिंदगी में काफी सारे उलझनों का सामना करने के बाद यहां तक पहुंचे हैं। 

Joe Biden tests negative for Coronavirus, after close advisor gets infected with the virus | english.lokmat.com

अमेरिकी राजनीति की समझ रखने वाले लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि जो बाइडन की राजनीतिक यात्रा व्यक्तिगत त्रासदियों से घिरी रही है। बाइडन 1972 में अमेरिकी इतिहास में पांचवें सबसे युवा सीनेटर बन गए थे। लेकिन, इस पद पर बैठे अभी कुछ ही दिन हुए थे कि इनके हंसी-खुशी वाले जीवन पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट गया। दरअसल, सीनेटर बनने के कुछ ही हफ्तों बाद जो बाइडन ने अपनी पत्नी नीलिया और एक वर्षीय बेटी नाओमी को कार दुर्घटना में खो दिया था।

Biden addresses nation, urges everyone to stay calm and patient as he inches closer towards the 270 mark | english.lokmat.com

इस घटना में बाइडन के दो बेटे, हंटर और ब्यू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लेकिन, उन्हें फिर से एक और व्यक्तिगत त्रासदी का सामना तब करना पड़ा जब कार दुर्घटना में बचकर निकलने वाला बेटा ब्यू वाइडन ने 2015 में अपने पिता का साथ छोड़ दिया और महज 46 साल की उम्र में ब्यू का निधन हो गया।

78-yr-old Joe Biden will be oldest US President to take oath | english. lokmat.com

ब्यू बाइडन की मौत मस्तिष्क कैंसर की वजह से हुई। अमेरिकी सेना में मेजर पद पर तैनात ब्यू बाइडन को 2010 में हल्का आघात लगा और तीन साल बाद उन्हें ब्रेन कैंसर हो गया।

Dismal failure

इसके बाद उन्हें शल्यचिकित्सा, विकिरण और कीमोथेरेपी दिया जाने लगा, जिससे कैंसर की वजह से होने वाला दर्द थोड़ा कम हुआ, उन्हें आराम मिलने लगा। लेकिन, कुछ समय बाद फिर से उन्हें समस्या आने लगी और 20 मई 2015 को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई।

Web Title: america persident Joe Biden remembers son who died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे