प्लेन क्रैश में बाल-बाल बची पिता और बेटी की जान, Apple iPad से मिले सिग्नल से हो सकी मलबे की खोज
By विनीत कुमार | Updated: November 17, 2021 13:51 IST2021-11-17T13:49:33+5:302021-11-17T13:51:48+5:30
ऐपल के आईपैड से मिले सिग्नल के आधार पर बचावकर्मी प्लेन क्रैश के बाद पिता और बेटी के पास पहुंचकर उन्हें सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। घटना अमेरिका की है।

Apple iPad से मिले सिग्नल ने बचाई जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तकनीक कई बार जान बचाने के काम में आती है। ऐसा ही कुछ अमेरिका के पेंसिलविनिया में हुआ जहां ऐपल के आईपैड (Apple iPad) की मदद से एक शख्स और उसकी बेटी की जान बचाई जा सकी।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को पेंसिलविनिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना के बाद उसमें सवार पायलट शख्स और उसकी बेटी मलबे में दब गए। बचावकर्मी हालांकि आईपैड से मिले सिग्नल के आधार उन तक पहुंचने में कामयाब रहे और उन्हें सुरक्षित निकाल लिया।
हाइपोथर्मिया से हो सकती थी पिता-बेटी की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक 58 साल के पायलट पिता और उनकी 13 साल की बेटी दो सीटर प्लेन में सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उनका प्लेन रडार से लापता हो गया। इसके बाद उसे पता लगाने की कोशिश शुरू हुई। रडार पर मिले प्लेन के अंतिम लोकेशन पर रेस्कूय टीम ने 30 वॉलेंटियर्स के साथ चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन जानकारी नहीं मिली। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने पायल की पहचान कर उनकी पत्नी से संपर्क किया।
पत्नी से मिले फोन नंबर के बाद फिर शुरू हुई तलाशी
पायलट की पत्नी से फोन नंबर लिया गया और फिर सेल फोन सहित बेटी के साथ मौजूद आईपैड के सिग्नल को पकड़ने की कोशिश की गई। बचावकर्मियों को आईपैड से सिग्नल मिला और फिर उसी आधार पर दोबारा तलाशी अभियान शुरू हुआ। बता दें कि किसी फोन या आईपैड के लोकेशन का पता जीपीएस के जरिए लगाया जा सकता है।
एयरपोर्ट से 11 किलोमीटर दूर मिला प्लेन
आखिरकार प्लेन वाइक्स-बैरे स्क्रैंटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सात मील दूर मिला। इसी एयरपोर्ट से प्लेन ने उड़ान भरी थी। प्लेन जहां क्रैश होकर गिरा था, वहां जंगलों और लकड़ियों से भरा इलाका है। पिता और बेटी को प्री-हाइपोथरमिक हालत में वहां से निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें चोट कम लगी थी, इसलिए बचाया जा सका। दुर्घटना की वजह को लेकर अभी जांच जारी है।