अमेरिका ने अपने नागरिकों को फौरन रूस छोड़ने की चेतावनी जारी की, पुतिन के परमाणु 'अलर्ट' पर दुनिया में मची खलबली

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 28, 2022 20:43 IST2022-02-28T20:33:45+5:302022-02-28T20:43:03+5:30

अलर्ट में अमेरिका की ओर सिफारिश की गई है कि यदि आवश्यक न हो तो रूस में रह रहे अमेरिकी नागरिक मास्को छोड़ने पर इमरजेंसी  योजनाओं पर गंभीरता से विचार करें क्योंकि यूरोपीय संघ रविवार को घोषणा की है कि वो वे रूसी उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहे हैं।

America issues warning to its citizens to leave Russia immediately, Putin creates panic in the world over nuclear 'alert' | अमेरिका ने अपने नागरिकों को फौरन रूस छोड़ने की चेतावनी जारी की, पुतिन के परमाणु 'अलर्ट' पर दुनिया में मची खलबली

अमेरिका ने अपने नागरिकों को फौरन रूस छोड़ने की चेतावनी जारी की, पुतिन के परमाणु 'अलर्ट' पर दुनिया में मची खलबली

Highlightsअमेरिका ने चेतावनी में कहा है कि मास्को से जब तक उड़ानें उपलब्ध हैं, अमेरिकी वहां से निकल लें अमेरिका ने यह आदेश रूसी सेना द्वारा परमाणु हथियारों को विशेष अलर्ट पर रखने के बाद दिया हैइससे पहले अमेरिका ने बेलारूस के अपने दूतावास का संचालन अस्थाई तौर रोक दिया है 

वाशिंगटन: यूक्रेन-रूस युद्ध के चरम स्थिति पर पहुंचने के कारण अमेरिका ने रूस में रह रहे अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि वो फौरन रूस छोड़ दें। खबरों के मुताबिक अमेरिका ने यह आदेश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के द्वारा युद्ध के दौरान सेना को परमाणु हथियारों को विशेष अलर्ट पर रखने के बाद दिया है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि मास्को से जब तक उड़ानें उपलब्ध हैं तब तक अमेरिकी नागरिक वहां से फौरन निकल लें क्योंकि विभिन्न एयरलाइंस रूस से अपनी उड़ानें रद्द कर सकती हैं।

बताया जा रहा है कि यूरोपीय संघ के कई देशों ने रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। जिसके बाद प्रतिक्रिया स्वरूप रूस ने भी यूके और जर्मनी सहित कुल 36 देशों की एयरलाइंस उड़ानों पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी है।

मास्को स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, "अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से तुरंत रूस छोड़ने पर विचार करना चाहिए।"

वहीं वाशिंगटन स्थित अमेरिकी अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में अमेरिकी नागरिकों से अपील की थी कि वो रूस की यात्रा न करें क्योंकि विपरीत परिस्थिति में अमेरिकी सरकार वहां से अपने नागरिकों को बाहर निकालने में कोई भी मदद नहीं कर सकेगी।

अलर्ट में अमेरिका की ओर सिफारिश की गई है कि यदि आवश्यक न हो तो रूस में रह रहे अमेरिकी नागरिक मास्को छोड़ने पर इमरजेंसी  योजनाओं पर गंभीरता से विचार करें क्योंकि यूरोपीय संघ रविवार को घोषणा की है कि वो वे रूसी उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहे हैं।

वहीं इसके साथ ही अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को बेलारूस की राजधानी मिन्स्क स्थित अपने दूतावास का संचालन अस्थाई तौर निलंबित कर दिया है। 

बेलारूस में अमेरिकी दूतावास को बंद किये जाने की घोषणा करने वाले एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "हमने यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के द्वारा किये जा रहे भारी हमले और इस कारण पैदा हुए हालात के कारण यह कदम उठाया है।"

Web Title: America issues warning to its citizens to leave Russia immediately, Putin creates panic in the world over nuclear 'alert'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे