सीरिया में अमेरिकी मिशन में नहीं हुआ कोई बदलाव, जल्दी ही वापस लौटेंगे सैनिकः व्हाइट हाउस

By भाषा | Published: April 16, 2018 09:01 AM2018-04-16T09:01:15+5:302018-04-16T09:01:15+5:30

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के ट्रंप को ‘‘सीरिया में लंबे समय के बने रहने ’’ के लिए मना लेने की बात कहने के कुछ घंटों बाद सारा ने यह बयान दिया। 

America has no change in Syria mission says White House | सीरिया में अमेरिकी मिशन में नहीं हुआ कोई बदलाव, जल्दी ही वापस लौटेंगे सैनिकः व्हाइट हाउस

सीरिया में अमेरिकी मिशन में नहीं हुआ कोई बदलाव, जल्दी ही वापस लौटेंगे सैनिकः व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, 16 अप्रैलः व्हाइट हाउस का कहना है कि सीरिया में अमेरिकी मिशन में ‘कोई बदलाव नहीं आया है ’’और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द से जल्द अपने सुरक्षा बलों की घर वापसी चाहते हैं। अमेरिकी प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा , ‘‘अमेरिकी मिशन में कोई बदलाव नहीं आया है... राष्ट्रपति इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि वह जल्द से जल्द अमेरिकी बलों की घर वापसी चाहते हैं। ’’ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के ट्रंप को ‘‘सीरिया में लंबे समय के बने रहने ’’ के लिए मना लेने की बात कहने के कुछ घंटों बाद सारा ने यह बयान दिया।


सारा सैंडर्स ने कहा , ‘‘हम आईएसआईएस के खात्मे और उनकी वापसी रोकने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम इस संबंध में हमारे क्षेत्रीय सहयोगियों एवं भागीदारों से क्षेत्र की रक्षा के लिए सैन्य एवं आर्थिक दोनों पक्षों की जिम्मेदारी लेने की उम्मीद करते हैं। ’’ 

सीरिया में निरीक्षकों ने शुरू की रासायनिक हमले से जुड़ी जांच

अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा सीरिया में हवाई हमले किए जाने के बाद आज अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों ने दमिश्क के निकट कथित रासायनिक हमले से जुड़ी जांच आरंभ की। रासायनिक हथियार निरोधक संगठन ‘ ओपीसीडब्ल्यू ’ के विशेषज्ञों का एक दल हमले के कुछ घंटे बाद ही दमिश्क पहुंचा था। दूसरी तरफ , रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने ईरानी समकक्ष हसन रुहानी से कहा कि अगर पश्चिमी देशों ने सीरिया पर फिर से हवाई हमले किए तो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ‘ अराजकता ’ पैदा हो जाएगी। अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया के रासायनिक हथियारों वाले स्थानों पर हवाई हमले होने के एक दिन बाद पुतिन और रूहानी ने फोन पर बात की। 

Web Title: America has no change in Syria mission says White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे