अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों में 75 प्रतिशत एक साथ भारत पहले नंबर पर  

By पल्लवी कुमारी | Published: June 8, 2018 03:50 AM2018-06-08T03:50:48+5:302018-06-08T03:50:48+5:30

बता दें कि अमेरिका में वर्तमान कानून के मुताबिक वित्त वर्ष में किसी भी देश के सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों को ही ग्रीन कार्ड दिया जाता है।

America green card USCIS applicants waiting list in 75 percent are Indians | अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों में 75 प्रतिशत एक साथ भारत पहले नंबर पर  

अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों में 75 प्रतिशत एक साथ भारत पहले नंबर पर  

वॉशिंगटन, 8 जून:  अमेरिका में ग्रीन कार्ड से स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त करने के लिए लाइन में लग लोगों में 75 प्रतिशत भारतीय हैं। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (USCIS) के जारी हुए ताजों आकड़ों के मुताबिक मई 2018 तक रोजगार आधारित प्रथामिकता श्रेणी के अंदर 3,95,025 विदेशी नागरिक स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त करने के लिए लाइन में थे। जिसमें से 3,06,601 लोग भारतीय थे। 


USCIS के आकड़ों के मुताबिक भारत के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चीन के लोग हैं। चीन के 67,031 नागरिक ग्रीन कार्ड पाने का इंतजार कर रहे हैं। चीन और भारत के अलावा बाकी देशों के दस हजार से ज्यादा लोग ग्रीन कार्ड पाने के इंतजार में नहीं हैं। बाकी देशों में चीन के बाद जो हैं वह निन्म इस प्रकार हैं- सल्वाडोर -7,252, ग्वाटेमाला- 6,027, होंडुरास -5,402, फिलीपीन -,491, मैक्सिको -700 और वियतनाम -521। 

फेसबुक ने मोबाइल कंपनियों को दिया यूजर्स का डाटा, भारत सरकार ने 20 जून तक माँगा जवाब

बता दें कि अमेरिका में वर्तमान कानून के मुताबिक वित्त वर्ष में किसी भी देश के सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों को ही ग्रीन कार्ड दिया जाता है। सात फीसदी का सबसे ज्यादा बुरा असर भारतीय- अमेरिकियों पर ही पड़ा है। अमेरिका में वैध स्थायी निवास के दर्जे को ग्रीन कार्ड कहा जाता है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: America green card USCIS applicants waiting list in 75 percent are Indians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे