अमेरिका ने अफगानिस्तान से 24 घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:52 IST2021-08-24T20:52:22+5:302021-08-24T20:52:22+5:30

America evacuated more than 20 thousand people from Afghanistan in 24 hours | अमेरिका ने अफगानिस्तान से 24 घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

अमेरिका ने अफगानिस्तान से 24 घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

वाशिंगटन, 24 अगस्त (एपी) अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों और सहयोगियों का सुरक्षित निकालने का मिशन शुरू किए जाने के बाद से मंगलवार को सर्वाधिक लोगों को विमानों की मदद से बाहर निकाला। वहीं, दूसरी ओर तालिबान ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही लोगों को बाहर निकालने के काम पर रोक लगा सकता है। व्हाइट हाउस ने कहा कि मंगलवार सुबह तक 24 घंटे की अवधि में लगभग 21,600 लोगों को तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान से बाहर निकाला। इससे एक दिन पहले लगभग 16,000 लोगों को निकाला गया था। इस बीच, अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स तालिबान के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से मिलने सोमवार को गुपचुप रूप से काबुल पहुंचे। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि इतनी तेज गति से लोगों को युद्धग्रस्त देश से बाहर निकालने का काम आंशिक तौर पर तालिबान के साथ समन्वय की वजह से संभव हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कहा कि तालिबान के साथ बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि अंतत: यह केवल बाइडन का निर्णय होगा कि सेना के नेतृत्व में चल रहे लोगों को बाहर निकालने के काम को 31 अगस्त के बाद जारी रखा जाए या नहीं। बाइडन ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख निर्धारित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America evacuated more than 20 thousand people from Afghanistan in 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे