अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 29 सितंबर को, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन होंगे आमने-सामने

By विनीत कुमार | Published: July 28, 2020 07:20 AM2020-07-28T07:20:10+5:302020-07-28T07:25:36+5:30

अमेरिका में 3 नवंबर को इसी साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस बार डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडेन चुनौती दे रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच पहली डिबेट 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

America Election 2020 first presidential debate to be held on 29th September | अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 29 सितंबर को, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन होंगे आमने-सामने

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए पहली डिबेट 29 सितंबर को (फोटो-एएनआई)

Highlightsअमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली डिबेट 29 सितंबर को होगी आयोजित15 और 22 अक्टूबर को दूसरी और तीसरी डिबेट होगी, उप-राष्ट्रपति के लिए डिबेट 7 अक्टूबर को

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले परंपरा के तौर पर होने वाले प्रेसिडेंशियल डिबेट के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत पहली डिबेट 29 सितंबर को होगी। ये डिबेट ओहियो के क्लीवलैंड में आयोजिक होगी। कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) की ओर से ये सोमवार को ये जानकारी दी गई है।

कमिशन ने कहा, 'सीपीडी को इस बात की घोषणा करते हुए खुशी है कि पहली डिबेट का संचालन केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और क्लीवलैंड क्लीनिक मिलकर करेंगे। इसे क्लीवलैंड के हेल्थ एजुकेशन कैंपस (एचईसी) में आयोजित किया जाएगा।' 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस बार चुनाव में डेमोक्रेट नेता और पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन का सामना करना है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इस साल 3 नवंबर को होने हैं।

सीपीडी ने बताया है कि ट्रंप और बाइडेन के बीच दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर को होगी। ये डिबेट फ्लोरिडा में आयोजित की जाएगी। वहीं, तीसरी डिबेट 22 अक्टूबर को तेनेसी के नैशविले के बेलमोंट यूनिवर्सिटी में होगी।

इसके अलावा उप-राष्ट्रपति के लिए डिबेट 7 अक्टूबर को सॉल्ट लेक सिटी के यूनिवर्सिटी और उटा में होगी। ये डिबेट उप-राष्ट्रपति माइक पेंस और उनके प्रतिद्वंद्वी और डैमोक्रेट नेता के बीच होगी। हालांकि अभी बाइडेन की ओर से किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है।

ये सभी डिबेट 90 मिनट के होंगे और रात 9 से 10.30 तक चलेंगे। इस दौरान टीवी पर प्रसारण के दौरान को कमर्शियल ब्रेक भी नहीं होगा।

गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों के करीब आते ही जो बाइडेन ने ट्रंप पर हमला तेज कर दिया है। बाइडेन ने हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को देश का ‘पहला’ नस्लीय राष्ट्रपति बताया था। सेवा कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया। 

वहीं, ट्रंप भी लगातार खुद को बाइडेन से बेहतर बताने का प्रयास कर रहे हैं। हाल में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान में 77 वर्षीय जो बाइडेन को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश करने की कोशिश की गई है, जो अपनी कुछ कुशाग्रता खो चुके हैं और उनकी याददाश्त ठीक नहीं है।

Web Title: America Election 2020 first presidential debate to be held on 29th September

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे