अमेरिका ने कतर में तैनात किए F-22 फाइटर विमान, ईरान पर बढ़ाया मनोवैज्ञानिक दबाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2019 07:16 PM2019-06-29T19:16:25+5:302019-06-29T19:16:25+5:30

ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु करार से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है. अमेरिका ने ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिए हैं.

America deployed F-22 fighter jet in qatar, increases pressure on iran | अमेरिका ने कतर में तैनात किए F-22 फाइटर विमान, ईरान पर बढ़ाया मनोवैज्ञानिक दबाव

अमेरिका ने कतर में तैनात किए F-22 फाइटर विमान, ईरान पर बढ़ाया मनोवैज्ञानिक दबाव

अमेरिका ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को पहली बार कतर में राडार से बच निकलने में सक्षम एफ-22 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं. अमेरिकी वायुसेना की मध्य सैन्य कमान ने कहा कि एफ-22 रैप्टर स्टेल्थ विमानों को अमेरिकी बलों और हितों की रक्षा के लिए तैनात किया गया है.

हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि कितने विमानों को कतर भेजा गया है. संबंधित एक तस्वीर में कतर के अल उदीद एयरबेस के ऊपर पांच विमान उड़ान भरते दिखाई देते हैं. 'स्टेल्थ' विमान राडार की पकड़ से बच निकलने में सक्षम होते हैं.

ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु करार से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है. अमेरिका ने ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिए हैं. बीते सप्ताह ईरान द्वारा संवेदनशील खाड़ी जलक्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के बाद तनाव और बढ़ गया है.

Web Title: America deployed F-22 fighter jet in qatar, increases pressure on iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे