अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर नजर आने लगा है। खासकर वायरस के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी राज्य टेक्सास की राजधानी ऑस्टिन का भी बुरा हाल है। इस अमेरिकी शहर में 24 लाख की आबादी रहती है लेकिन शनिवार तक यहां अस्पतालों में केवल 6 आईसीयू बेड बची थीं। ये आंकड़े स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए थे। वहीं 313 वेंटिलेटर अभी मौजूद हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक हेल्थ मेडिकल डायरेक्टर डेसमार वॉक्स ने एक बयान में कहा कि स्थिति यहां विकट है। शहर के लोगों को भी शनिवार दोपहर तक ईमेल, एसएमएस और फोन कॉल आदि के जरिए स्थिति की जानकारी दी गई है। ये चेतावनी शहर के स्वास्थ्य विभाग के संक्रमण के खतरे के स्तर को श्रेणी-5 में डालने के दो दिन बाद जारी की गई है। हाल में यहां डेल्टा वेरिएंट की वजह से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। हालात को देखते हुए लोगों को घरों में रहने, वैक्सीन लेने और वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
कोरोना: ऑस्टिन नहीं पूरे अमेरिका में खतरे की घंटी
कोरोना के मामले केवल ऑस्टिन शहर में नहीं बढ़े हैं बल्कि पूरे अमेरिका में यही ट्रेंड अब नजर आ रहा है। अमेरिका में अब एक बार फिर रोजाना औसतन एक लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। अमेरिका में यही हालात छह महीने पहले नजर आए थे।
पिछले ही हफ्चे में अमेरिका में शुक्रवार तक 7 लाख 50 हजार कोरोना के नए केस दर्ज किए गए। इसी साल फरवरी की शुरुआत के दिनों के बाद पहली बार एक हफ्ते में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस सामने आए हैं।
अमेरिका में तेजी से बिगड़ रहे हालात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइजन के प्रमुख स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फाउची ने कहा है कि एक बार फिर बेहद बुरा मोड़ सामने आ गया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि टेक्सास के अलावा फ्लोरिडा में भी हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं।
पूरे टेक्सास राज्य की बात करें तो यहां 29 मिलियन की आबादी है और अब केवल 439 आईसीयू बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। वहीं 6991 वेंटिलेटर अभी खाली हैं। वहीं 6.7 मिलियन की आबादी वाले टेक्सास के ही शहर हॉस्टन में केवल 41 आईसीयू बेड रह गए हैं।