अमेरिका ने परमाणु अप्रसार संधि के तहत चीन की इन कंपनियों को किया बैन, कहा- 'भविष्य में भी कर सकते हैं ऐसी कार्रवाई'

By आकाश चौरसिया | Updated: October 21, 2023 15:31 IST2023-10-21T15:23:02+5:302023-10-21T15:31:42+5:30

अमेरिका के विदेश विभाग ने कार्यकारी आदेश 13382 के अनुसार चीन की तीन कंपनियों को बैन कर दिया है। बयान में कहा कि इन्होंने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए कंपोनेंट्स दिए हैं।

America ban Chinese companies under the international nuclear treaty said such action can be taken in future also | अमेरिका ने परमाणु अप्रसार संधि के तहत चीन की इन कंपनियों को किया बैन, कहा- 'भविष्य में भी कर सकते हैं ऐसी कार्रवाई'

फाइल फोटो

Highlightsचीन ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए कंपोनेंट्स दिए अमेरिका ने वैश्विक अप्रसार व्यवस्था के आधार पर चीन की कंपनियों को बैन कर दिया हैबयान में अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि आगे कोई भी देश ऐसी कार्रवाई का सामना कर सकता है

नई दिल्ली:अमेरिका ने वैश्विक परमाणु अप्रसार संधि के आधार पर चीन की 3 कंपनियों को बैन करने के आदेश दिए हैं। असल में चीन की इन कंपनियों ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़े कंपोनेंट्स मुहैया करवाए हैं। इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी। 

विदेश विभाग ने कहा, हम कार्यकारी आदेश 13382 के अनुसार चीन की तीन कंपनियों को नामित करते हैं, ये सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसारकों और उनके वितरण के साधनों को लक्षित करते हैं। विभाग ने बताया कि ये तीन संस्थाएं पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) में स्थित हैं, इन्होंने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए कंपोनेंट्स दिए हैं। 

बयान में आगे कहा कि आज की यह कार्रवाई बताती है कि अगर भविष्य में ऐसे किसी सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार, उनके वितरण के साधनों को एक देश दूसरे को देगा तो उसपर भी यही होगा। फिर वो चाहे कोई भी हो। 

इस बयान में कहा गया है कि जनरल टैक्नोलॉजी ने बैलिस्टिक मिसाइल रॉकेट इंजनों में घटकों को जोड़ने और दहन कक्षों के उत्पादन में इस्तेमाल में की जाने वाली ब्रेज़िंग सामग्री की आपूर्ति के लिए काम किया था। अमेरिका ने कहा कि बीजिंग लुओ लुओ कंपनी ने मैंड्रेल और दूसरे मशीनरी की आपूर्ति की, जिसका सॉलिड प्रॉपलेंट रॉकेट मोटर्स के उत्पादन में उपयोग किया जाता है। 

Web Title: America ban Chinese companies under the international nuclear treaty said such action can be taken in future also

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे