कच्चे तेल के आयात की अनुमति दी जाए: ईरान ने वियना परमाणु वार्ता से पहले कहा

By भाषा | Published: December 27, 2021 04:22 PM2021-12-27T16:22:11+5:302021-12-27T16:22:11+5:30

Allow crude oil imports: Iran says ahead of Vienna nuclear talks | कच्चे तेल के आयात की अनुमति दी जाए: ईरान ने वियना परमाणु वार्ता से पहले कहा

कच्चे तेल के आयात की अनुमति दी जाए: ईरान ने वियना परमाणु वार्ता से पहले कहा

तेहरान, 27 दिसंबर (एपी) परमाणु समझौते को बहाल करने के लिए वियना में शुरू होने वाली वार्ता से पहले ईरान ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और उसके सहयोगी तेहरान को उसके कच्चे तेल का निर्यात करने की अनुमति देने का वादा करें।

ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की यह टिप्पणी संकेत देती है कि ईरान 2015 परमाणु समझौते को बहाल करने संबंधी वार्ता से पहले अपने पक्ष को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। ईरान की नयी मांगों को लेकर तनाव के बीच एक दौर के बाद लगभग एक सप्ताह पहले वार्ता स्थगित कर दी गई थी।

अमीर अब्दुल्लाहियान ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि ईरान चाहता है कि आगामी दौर की वार्ता में इस बिंदु पर पहुंचने पर ध्यान केंद्रित किया जाए कि ‘‘ईरानी तेल आसानी से और बिना किसी रुकावट के बेचा जा सके और इसका धन ईरान के बैंक खातों में पहुंचे।’’

उन्होंने कहा कि ईरान ‘‘परमाणु समझौते के तहत पूर्ण आर्थिक रियायतों का आनंद लेने में सक्षम होना’’ चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘(प्रबंध हटाए जाने की) गारंटी और पुष्टि उन मामलों में शामिल हैं, जिन पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन, रूस और ईरान के प्रतिनिधि सोमवार को फिर से वार्ता शुरू करेंगे। अमेरिका मौजूदा वार्ता में अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा ले रहा है क्योंकि 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते से अमेरिका को हटा लिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संकेत दिया है कि वह समझौते से फिर से जुड़ना चाहते हैं।

आर्थिक पाबंदी में ढील पाने के लिए ईरान को समझौते का पालन करना होगा। समझौते से अमेरिका के हटने और ईरान पर फिर से पाबंदी लगाने के बाद तेहरान ने यूरेनियम का संवर्द्धन और तेज कर दिया। ईरान ने हाल के दिनों में संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी के अधिकारियों को भी अपने परमाणु संयंत्रों की निगरानी के लिए सीमित पहुंच दी। पिछले सप्ताह वियना में वार्ताकारों की स्थगित हुई वार्ता के बाद तीन यूरोपीय देशों के राजनयिकों ने कहा था कि वार्ता अंत की ओर बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allow crude oil imports: Iran says ahead of Vienna nuclear talks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे