अजीतपाल सिंह की फिल्म 'फायर इन द माउंटेन्स' को मिला पुरस्कार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 18:43 IST2021-05-28T18:43:49+5:302021-05-28T18:43:49+5:30

Ajitpal Singh's film 'Fire in the Mountains' won the award | अजीतपाल सिंह की फिल्म 'फायर इन द माउंटेन्स' को मिला पुरस्कार

अजीतपाल सिंह की फिल्म 'फायर इन द माउंटेन्स' को मिला पुरस्कार

लॉस एंजिलिस, 28 मई फिल्म निर्देशक अजीतपाल सिंह की बहुचर्चित फिल्म ‘फायर इन द माउंटेन्स’ को 19वें लॉस एंजिलिस भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएलए) में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के ऑडियंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

आठ दिनों तक चले आईएफएफएलए के 19वें संस्करण का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। इस दौरान 17 भाषाओं की 40 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फिल्म महोत्सव में 16 महिला निर्देशकों की फिल्में भी दिखाई गयीं।

‘फायर इन द माउंटेन्स’ निर्देशक के रूप में अजीतपाल सिंह की पहली फिल्म है। फिल्म समारोह की शुरुआत इसी फिल्म के प्रदर्शन के साथ की गयी।

पुरस्कार जीतने के बाद अजीत ने कहा, ‘‘हम हमेशा से ही दर्शकों को ध्यान में रखकर फिल्में बनाते हैं, इसलिए यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि ‘फायर इन द माउंटेन्स’ कैलिफोर्निया के दर्शकों को पसंद आई और उन्होंने हमें पुरस्कार से सम्मानित किया।’’

‘फायर इन द माउंटेन्स’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें एक माँ की कहानी है जो हिमालय के सुदूर क्षेत्र के एक गाँव में रहती है। अपने दिव्यांग बेटे को फिजियोथेरेपी के वास्ते ले जाने के लिये गाँव में सड़क बनाने के लिए वह पैसे बचाने के लिए कड़ी मेहनत करती है।

हालांकि, महिला के पति का मानना है कि जागर पद्धति के जरिए उनका बेटा ठीक हो सकता है और वह उसकी बचत की धन राशि को चुरा लेता है।

फिल्म में विनम्रता राय, चंदन बिष्ट और सोनल झा के अलावा युवा कलाकार हर्षिता तिवारी तथा मयंक सिंह जायरा ने अहम भूमिका निभाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajitpal Singh's film 'Fire in the Mountains' won the award

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे