Fly Dubai Flight 576: नेपाल से दुबई जा रहे विमान के इंजन में आई खराबी, जांच के बाद प्लेन हुआ रवाना

By भाषा | Updated: April 25, 2023 07:36 IST2023-04-25T07:22:48+5:302023-04-25T07:36:16+5:30

इस घटना पर जानकारी देते हुए नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि "फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है।" सीएएएन ने कहा, ‘‘काठमांडू हवाई अड्डे का संचालन स्थानीय समयानुसार रात 9:59 बजे से सामान्य है।’’

Aircraft going from Nepal to Dubai found fault in engine Fly Dubai Flight 576 plane left after investigation | Fly Dubai Flight 576: नेपाल से दुबई जा रहे विमान के इंजन में आई खराबी, जांच के बाद प्लेन हुआ रवाना

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsनेपाल से दुबई जा रहे विमान के इंजन में खराबी की खबर सामने आई थी। चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान में आग लगे हुए देखा है। ऐसे में जांच के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया है।

काठमांडू:  दुबई जा रहे एक विमान के सोमवार को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी की जानकारी मिली। विमान में 160 से अधिक व्यक्ति सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि दुबई जा रहा फ्लाईदुबई का विमान इसके एक इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद वापस लौट आया और धारके में आसमान में चक्कर लगाने लगा। 

मामले में पायलटों ने क्या कहा था

पायलटों ने बाद में ‘कंट्रोल टॉवर’ से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे। एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उपनिदेशक के हवाले से कहा, ‘‘दिक्कत का सामना करने के बाद विमान के इंजन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और अब यह काठमांडू हवाईअड्डे पर उतरे बिना गंतव्य की ओर बढ़ रहा है।’’ विमान ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी। 

एक इंजन से आगे बढ़ा था फ्लाइट

संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर रहा है और सभी से चिंता न करने का आग्रह किया। एक गैर-आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के एक इंजन में दिक्कत आने के बाद विमान के पायलट ने एक इंजन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। इससे पहले खबर आई थी कि यहां हवाईअड्डे पर बोइंग 737-800 विमान के आपात स्थिति में उतरने की तैयारी की जा रही है। 

विमान में लगी थी आग- चश्मदीद

विमान में 50 नेपाली यात्रियों सहित 160 से अधिक लोग सवार हैं। चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान में आग लगे हुए देखा। सूत्रों के मुताबिक, दमकल की गाड़ियों को हवाई अड्डे पर अलर्ट पर रखा गया था। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि हवाई अड्डे ने अब अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। 

सीएएएन ने क्या कहा

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने एक ट्वीट में कहा, "फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है।" सीएएएन ने कहा, ‘‘काठमांडू हवाई अड्डे का संचालन स्थानीय समयानुसार रात 9:59 बजे से सामान्य है।’’ 
 

Web Title: Aircraft going from Nepal to Dubai found fault in engine Fly Dubai Flight 576 plane left after investigation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे