डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह से प्रोटोकॉल में हुई चूक

By आकाश चौरसिया | Updated: July 15, 2024 12:00 IST2024-07-15T11:46:38+5:302024-07-15T12:00:06+5:30

Donald Trump Attack: केंद्रीय एजेंसी ने आगे आरोप मढ़ते हुए इलजाम लगाया कि जिस जगह से हमलावर ने गोली चलाई वो जगह सिक्योरिटी कवरेज रेंज से बाहर थी। जिसे हमलावर ने अपना ठिकाना बनाकर पूर्व राष्ट्रपति पर हमला कर दिया था।

After the attack on Donald Trump Secret Service reveal major reason for the lapse in protocol | डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह से प्रोटोकॉल में हुई चूक

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने इसे बताया हमले के पीछे की बड़ी वजह ये भी बताया कि हमलावर जिस जगह पर था, वो सिक्योरिटी कवरेज से बाहर थीफिलहाल मामले पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच जारी है

Donald Trump Attack: बीते शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर घातक हमला होने के बाद अब सीक्रेट सर्विस ने लोकल पुलिस पर इसका ठिकरा फोड़ दिया है। यह कहते हुए कि छत पर किसी तरह से सुरक्षा न दे पाना ये स्थानीय पुलिस की विफलता है, जिसके चलते हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने ट्रंप पर गोलियां बरसाईं। यह तब की बात है, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आगामी चुनाव को लेकर अपना अभियान पेंसिलवेनिया के बटलर में कर रहे थे। हुआ ये कि डोनाल्ड जैसे ही लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी बीच हमलावार ने मौके मिलते ही निशाने पर फायर कर दिया और एक गोली लगने से ट्रंप गिर गए और फिर गोली एक युवक को लगी, जिसकी मौके पर मौत हो गई।   

हमलावर ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की छत पर पहुंचकर और करीब मंच से 130 यार्ड की दूरी से पूर्व राष्ट्रपति को अपनी गोली से शिकार बनाया, जहां रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार पेंसिल्वेनिया के बटलर फार्म शो मैदान में अपना भाषण दे रहे थे।

केंद्रीय एजेंसी ने आगे आरोप मढ़ते हुए इलजाम लगाया कि जिस जगह से हमलावर ने गोली चलाई वो जगह सिक्योरिटी कवरेज रेंज से बाहर थी। हालांकि हमलावार की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है, जिसकी बंदूक को उसके पिता ने खरीद कर उसे गिफ्ट की थी। यह बात मीडिया के जरिए सामने आई है। 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सीक्रेट सर्विस के प्रतिनिधि एंथनी गुग्लिमी के हवाले से बताते हुए कहा, "एजीआर इंटरनेशनल इंक के फैक्ट्री मैदान की सुरक्षा और गश्त करना  जो उस मंच से लगभग 130 गज की दूरी पर स्थित है, जहां ट्रम्प शनिवार को बोल रहे थे, इसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पेंसिल्वेनिया पुलिस की थी।"

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद अब खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अब वक्त आ गया है, मामले को ठंडा किया जाए। फिलहाल वैश्विक स्तर पर इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। 

Web Title: After the attack on Donald Trump Secret Service reveal major reason for the lapse in protocol

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे