इजरायल के बाद अब अमेरिका ने सीरिया में एयर स्ट्राइक की, मार गिराए ISIS और अलकायदा के 37 आतंकी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 30, 2024 17:51 IST2024-09-30T17:49:39+5:302024-09-30T17:51:05+5:30
US strikes in Syria: यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा है कि सीरिया में दो लक्षित हमले किए गए जिसमें ISIS और अलकायदा से संबद्ध हुर्रास अल-दीन के आतंकवादी संगठनों के कई वरिष्ठ नेताओं सहित 37 आतंकवादी मारे गए।

(F-16 Fighting Falcon , file photo)
US strikes in Syria: इजरायल द्वारा लेबनान और यमन में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बीच अमेरिका ने सीरिया में एयर स्ट्राइक की है। यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा है कि सीरिया में दो लक्षित हमले किए गए जिसमें ISIS और अलकायदा से संबद्ध हुर्रास अल-दीन के आतंकवादी संगठनों के कई वरिष्ठ नेताओं सहित 37 आतंकवादी मारे गए।
बयान में आगे कहा गया, "हवाई हमले CENTCOM की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं, जो क्षेत्र में भागीदारों के साथ मिलकर, अमेरिका, हमारे सहयोगियों और पूरे क्षेत्र और उससे परे हमारे भागीदारों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने, संगठित करने और संचालित करने के आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित और कम करने के लिए है।"
इससे पहले 24 सितंबर को यूएस सेंट्रल कमांड बलों ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में एक लक्षित हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप नौ आतंकवादी मारे गए थे। इनमें सीरिया से सैन्य अभियानों की देखरेख करने के लिए जिम्मेदार हुर्रास अल-दीन का एक वरिष्ठ नेता मारवान बासम 'अब्द-अल-रऊफ भी शामिल था।
यूएस सेंट्रल कमांड ने ने अपने बयान में 16 सितंबर को आईएसआईएस के एक प्रशिक्षण शिविर पर किए गए हमले की भी जानकारी दी, जिसके परिणामस्वरूप 28 आईएसआईएस मारे गए थे। CENTCOM ने यह भी पुष्टि की कि सीरिया में हमलों के परिणामस्वरूप कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।
हुर्रास अल-दीन सीरिया में स्थित अलकायदा से जुड़ा एक संगठन है, जिसकी वैश्विक आकांक्षा अमेरिका और पश्चिमी हितों के खिलाफ हमले करने की है। 'अब्द-अल-रऊफ के खिलाफ सफल हमला हुर्रास अल-दीन के एक अन्य वरिष्ठ नेता अबू-अब्द अल-रहमान अल मक्की मार गिराने के एक महीने बाद हुआ।