Video: 'चौकीदार चोर है'- भारत के तर्ज पर अब पाकिस्तान में भी कुछ यूं लगे Chowkidar वाले नारे, सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक
By आजाद खान | Updated: April 11, 2022 12:20 IST2022-04-11T08:34:52+5:302022-04-11T12:20:47+5:30
शेख राशिद अहमद को वीडियो में यह भी कहते हुए सुना गया, "29/4 को ईद होगी। तैयार रहें हम रोज लाल हवेली से 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे।"

Video: 'चौकीदार चोर है'- भारत के तर्ज पर अब पाकिस्तान में भी कुछ यूं लगे Chowkidar वाले नारे, सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक
इस्लामाबाद:पाकिस्तान में भी 'चौकीदार चोर है' के नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पड़ोसी देश में इमरान खान की सरकार गिर गई है। ऐसे में हर रोज कुछ न कुछ नया बयान और सियासी हलचल देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें 'चौकीदार चोर है' के नारे लगते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यह नारा पंजाब प्रांत में नेता शेख राशिद अहमद के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) द्वारा संबोधित की जा रही एक रैली में सुनने को मिला है। आपको बता दें कि भारत में भी ऐसा ही एक नारा पीएम मोदी के खिलाफ लगा था जिसको कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया था।
راولپنڈی /10 اپریل
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) April 10, 2022
پنڈی کی عوام کا شکریہ 🇵🇰✌️
عمران خان سے اظہار یکجہتی کے سلسلے میں لال حویلی سے براہ راست عوام کے جام غفیر سے خطاب🇵🇰👇https://t.co/Tc0IG0n2DJ@ImranKhanPTIpic.twitter.com/BG7uYtTOqv
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान में लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की लाल हवेली में भारी तादात में लोग जमा हुए और जमकर नारे लगाएं। वहां मौजूद रैली में लोगों ने देश की सेना को संबोधित करते हुए उसे 'चोर' कहकर पुकारा है जिसके लिए शेख राशिद अहमद ने लोगों को मना किया है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सेना के खिलाफ ऐसे नारे लगाने को मना भी किया है। गौरतलब है कि इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद भारी तादात में उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतरा है और जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
क्या कहा शेख राशिद अहमद ने
रैली में बोलते हुए शेख राशिद अहमद ने कहा, 'यदि आप अपने देश को बचाना चाहते हैं तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में निर्णय लें। 29/4 को ईद होगी। तैयार रहें हम रोज लाल हवेली से 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे। मैं खुद कराची से इसे शुरू करूंगा। नेता शेख राशिद ने कहा, 'वह सभी सिंधियों को बताएंगे कि वे चोर, धोखेबाज और लुटेरे हैं।'
भारत में भी लगे थे 'चौकीदार चोर है' के नारे
आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरह भारत में भी 'चौकीदार चोर है' के नारे पहले लग चुके हैं। 2019 के आम चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए गए। इस नारे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया था जिसके लिए उन पर केस भी हुआ था और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।