लाइव न्यूज़ :

अफगान तालिबान के साथ 'संपर्क और संचार' बनाए हुए हैं: चीन

By भाषा | Updated: August 19, 2021 23:11 IST

Open in App

चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह तालिबान के साथ ‘‘संपर्क और संचार’’ बनाए हुए है और अफगानिस्तान में उसके सत्ता पर काबिज होने के बाद उनके कार्यों पर ‘‘निष्पक्ष निर्णय’’ किया जाना चाहिए। इसने कहा कि तालिबान ज्यादा ‘‘स्पष्टवादी तथा विवेकशील’’ हो गया है और उम्मीद जताई कि महिलाओं के अधिकार सहित वे अपने वादे पूरा करेंगे। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर अद्यतन टिप्पणियों में कहा, ‘‘चीन अफगानिस्तान की संप्रभुता और सभी पक्षों की इच्छा के लिए पूर्ण सम्मान के आधार पर अफगान तालिबान और अन्य दलों के साथ संपर्क और संचार बनाए हुए है।’’ हुआ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालांकि स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन समझा जाता है कि ‘‘अफगान तालिबान इतिहास को नहीं दोहराएगा और अब वे स्पष्टवादी एवं विवेकशील हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में देश में तेजी से बदलती स्थितियों में निष्पक्ष निर्णय का अभाव है और अफगानिस्तान में लोगों के विचार ठीक तरीके से नहीं समझे जा रहे हैं खास तौर पर पश्चिमी देशों को इससे सबक लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि अफगान तालिबान अपने सकारात्मक बयानों का पालन कर सकता है, अफगानिस्तान में सभी दलों और जातीय समूहों के साथ एकजुट हो सकता है, एक व्यापक-आधारित, समावेशी राजनीतिक ढांचा स्थापित कर सकता है जो राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल है और जल्द से जल्द बातचीत और परामर्श के माध्यम से सार्वजनिक समर्थन हासिल कर सकता है।’’ उन्होंने यह भी उम्मीद व्यक्त की कि तालिबान उदार और विवेकपूर्ण घरेलू और विदेशी नीतियों को अपनाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह उम्मीद की जाती है कि अफगान तालिबान अफगानिस्तान में स्थिति का एक सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित कर सकता है ताकि लंबे समय से पीड़ित अफगानों को युद्ध और अराजकता से जल्द से जल्द निजात दिलाई जा सके और स्थायी शांति का निर्माण किया जा सके।’’हुआ ने कहा कि इस प्रक्रिया में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान में सभी दलों और जातीय समूहों की एकजुटता और सहयोग को प्रोत्साहित और समर्थन करना चाहिए ताकि अफगानिस्तान के इतिहास में एक नया अध्याय बनाया जा सके। तालिबान के बयानों के बारे में विश्वास की कमी के बारे में हुआ ने कहा, ‘‘मैंने देखा है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें अफगान तालिबान पर भरोसा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहती हूं कि कुछ भी अपरिवर्तित नहीं रहता.. हमें न केवल उनकी बातों को सुनना चाहिए, बल्कि यह भी देखना चाहिए कि वे क्या करते हैं। यदि हम समय के साथ तालमेल नहीं बिठाते हैं बल्कि एक निश्चित मानसिकता पर टिके रहते हैं तो हम कभी भी उस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे जो वास्तविकता के अनुरूप हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपठानों से निपटना पाक के लिए टेढ़ी खीर?, पाकिस्तान और अफगानिस्तान वार्ता नाकाम

क्रिकेटपाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज, पक्तिका में 3 अफगान क्रिकेटरों की हत्या, 17-29 नवंबर तक रावलपिंडी-लाहौर में नहीं खलेगा अफगान

भारतकाबुल वाला क्या लाया, क्या ले गया?, भारत क्या तालिबान के करीब जा रहा है?

विश्वतालिबान का दावा, सीमा पार ऑपरेशन में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, फिर चेतावनी भी दी

विश्वअफगान विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तकी ने तालिबान शासन में महिला शिक्षा पर बैन को लेकर क्या कहा

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका