अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति का दावा, ‘‘अब मैं हूं वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति’

By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:04 IST2021-08-17T21:04:26+5:302021-08-17T21:04:26+5:30

Afghanistan's Vice President claims, "Now I am the legitimate caretaker president" | अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति का दावा, ‘‘अब मैं हूं वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति’

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति का दावा, ‘‘अब मैं हूं वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति’

काबुल, 17 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने दावा किया है कि सप्ताहांत में काबुल में तालिबान के प्रवेश करने के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ कर चले जाने और उनका कोई अता-पता नहीं चलने के बाद उपराष्ट्रपति अब देश के ‘‘वैध’’ कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं। अमरूल्ला सालेह ने मंगलवार को ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का संविधान उन्हें इसकी घोषणा करने की शक्ति देता है। उन्होंने लिखा है कि वह सभी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं ताकि उनका समर्थन हासिल किया जा सके और सहमति बनाई जा सके। फिलहाल, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और शांति परिषद प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित कई अफगान नेता काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से वार्ता कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan's Vice President claims, "Now I am the legitimate caretaker president"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे