अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री पहली यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे

By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:17 IST2021-11-11T00:17:33+5:302021-11-11T00:17:33+5:30

Afghanistan's caretaker foreign minister arrives in Pakistan on his first visit | अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री पहली यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री पहली यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 10 नवंबर अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी बुधवार को यहां पहुंचे। यह अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार लाने की कोशिश के तहत पाकिस्तान की उनकी पहली यात्रा है।

वाणिज्यिक सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाऊद, अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक और वरिष्ठ अधिकारियों ने नूर खान हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। इस्लामाबाद में अफगान दूतावास में तालिबान के प्रतिनिधि शाकिब अहमद भी इस मौके पर मौजूद रहे।

मुत्तकी 20 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं जिसमें वित्त मंत्री हिदायतुल्लाह बद्री, उद्योग एवं व्यापक मंत्री नूरउद्दीन अजीज और विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह अपने समकक्ष शाह महमूद कुरैशी और अन्य अधिकारी से बातचीत करेंगे।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बाल्खी ने कहा कि अफगान अधिकारी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों और अर्थव्यवस्था, ट्रांजिट, शरणार्थी और लोगों की आवाजाही के लिए सुविधाएं बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

चूंकि उनकी यात्रा चीन, रूस, अमेरिका और पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधियों की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक के वक्त हो रही है तो मुत्तकी के इन देशों के विशेष प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan's caretaker foreign minister arrives in Pakistan on his first visit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे