अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक लग्जरी होटल में बंदूकधारी आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस आतंकी हमले में एक विदेशी सहित छह लोगों मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। करीब 12 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया। मामले की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश बताया कि हमला खत्म हो गया है। इसमें पांच अफगानी और एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई है। सुरक्ष बलों ने 150 लोगों को को रेस्क्यू किया। इनमें 40 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
अफगानिस्तान गृह मंत्रालय की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, हमले के खिलाफ चलाया गया अभियान खत्म हो चुका है। सभी चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इस हमले में छह नागरिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने 41 विदेशियों सहित 151 लोगों और होटल कर्मियों को बचाया। मरने वालों में एक विदेशी महिला भी शामिल है।
एक अधिकारी ने बताया कि, होटल के सभी कमरों की एक-एक कर तलाशी ली गई। होटल को पूरी तरह साफ कर दिया गया है और अभियान खत्म हो गया है। होटल में कोई भी आतंकवादी जिंदा नहीं बचा है। हालांकि अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी अब तक नहीं ली है।