Afghanistan road accident: 50 की मौत और 76 लोग घायल, अफगानिस्तान में सड़क हादसा, चारों तरफ मातम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2024 13:20 IST2024-12-19T13:19:27+5:302024-12-19T13:20:06+5:30
Afghanistan road accident: काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई जबकि दूसरी दुर्घटना उसी राजमार्ग पर दूसरे इलाके में हुई।

सांकेतिक फोटो
Highlightsघायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
Afghanistan road accident:अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 76 लोग घायल हो गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने कहा कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई जबकि दूसरी दुर्घटना उसी राजमार्ग पर दूसरे इलाके में हुई।
उन्होंने कहा, “घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।” उमर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल स्थानांतरित किया गया है और मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।