लाइव न्यूज़ :

तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन को छोड़ा, काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को कवर करने के दौरान पकड़ा था

By विनीत कुमार | Updated: September 7, 2021 20:03 IST

तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन सहित करीब दर्जन भर पत्रकारों को छोड़ दिया है। इन्हें मंगलवार को तालिबान ने उस समय पकड़ा था जब वे काबुल में चल रह प्रदर्शन की कवरेज कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देतालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन वहीद अहमदी को तीन घंटे तक पकड़े रखने के बाद रिहा कियाटोलो न्यूज के अनुसार तालिबान ने वहीद अहमदी को उनका कैमरा भी तस्वीरों के साथ लौटा दिया।तालिबान ने साथ ही करीब दर्जन भर और पत्रकारों को भी छोड़ा।

काबुल: तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरामैन वहीद अहमदी को मंगलवार को करीब तीन घंटे तक पकड़े रखने के बाद रिहा कर दिया। टोलो न्यूज ने कहा कि तालिबान ने वहीद अहमदी को उनका कैमरा भी तस्वीरों के साथ लौटा दिया। साथ ही करीब दर्जन भऱ और पत्रकारों को भी तालिबान ने छोड़ा।

अफगानिस्तान के पहला समाचार चैनल टोलो न्यूज ने इससे पहले बताया था कि तालिबान ने काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों को कवर करने से पत्रकारों को रोक दिया था और उनके कैमरे छीन लिए थे।  रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि पत्रकारों को तालिबान ने पकड़ लिया है और किसी अज्ञात जगह पर ले गए हैं।

वहीं, टोलो न्यूज की पत्रकार जहरा रहीमी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर बताया था, 'मेरे साथी वहीद अहमदी जो काबुल में आज हो रहे प्रर्दर्शन को कवर कर रहे थे, उन्हें तालिबान लड़ाके अपने साथ ले गए हैं। उनके साथ कुछ अन्य पत्रकारों और कैमरामैन को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।'

दरअसल, मंगलवार को सैकड़ों अफगान काबुल की सड़कों पर उतरें और पाकिस्तान सहित आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें ज्यादातर महिलाएं थीं। इसी प्रदर्शनों के दौरान ये सबकुछ हुआ।

टोलो न्यूज के अलावा अफगान न्यूज टीवी नेटवर्क अरियाना न्यूज के एक पत्रकार के भी तालिबान द्वारा पकड़े जाने की बात सामने आई थी।

अरियान न्यूज के बैस हयात ने ट्वीट कर बताया था कि उनके साथी समी जहेश सहित कैमरामैन समीम को भी तालिबान ने पकड़ लिया है और दो घंटे से उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

बता दें कि काबुल में प्रदर्शनकारी एक साथ काबुल सेरेना होटल की ओर बढ़े जहां पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर पिछले हफ्ते से रूके हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भीड़ बढ़ने पर तालिबानी लडाकों ने लोगों की हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।

टॅग्स :तालिबानअफगानिस्तानKabulTolo News
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

क्रिकेटHong Kong Sixes 2025: नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, दोहरा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?