अफगानिस्तान: हिजाब न पहनने वाली लड़कियों को यूनिवर्सिटी गेट पर रोका गया, जानिए पूरी वजह...

By विशाल कुमार | Published: February 6, 2022 03:28 PM2022-02-06T15:28:17+5:302022-02-06T15:36:04+5:30

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में काबुल के राणा यूनिवर्सिटी के बाहर कुछ लड़कियों को प्रवेश करने से रोका जा रहा है और वे बाहर ही खड़ी दिखाई जा रही हैं जबकि उन्होंने हिजाब नहीं पहना है।

afghanistan girls stopped at gate from entering in rana university kabul | अफगानिस्तान: हिजाब न पहनने वाली लड़कियों को यूनिवर्सिटी गेट पर रोका गया, जानिए पूरी वजह...

अफगानिस्तान: हिजाब न पहनने वाली लड़कियों को यूनिवर्सिटी गेट पर रोका गया, जानिए पूरी वजह...

Highlightsस्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में हिजाब का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।राणा यूनिवर्सिटी के बाहर कुछ लड़कियां खड़ी दिखाई जा रही हैं और उन्होंने हिजाब नहीं पहना है।

काबुल: एक तरफ जहां कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर स्कूल आने पर विवाद हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ तालिबान के कब्जे में हो चुके अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित राणा यूनिवर्सिटी में हिजाब या बुर्का पहने बिना आने वाली छात्राओं को यूनिवर्सिटी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में काबुल के राणा यूनिवर्सिटी के बाहर कुछ लड़कियों को प्रवेश करने से रोका जा रहा है और वे बाहर ही खड़ी दिखाई जा रही हैं जबकि उन्होंने हिजाब नहीं पहना है।

बता दें कि, अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद से संगठन ने 1990 के दशक का तालिबान शासन अपनाने के बजाय इस बार लड़कियों की पढ़ाई पर पाबंदी नहीं लगाई है लेकिन लड़के और लड़कियों को अलग-अलग पढ़ाने का आदेश दिया है। तालिबान के शासन की पहली अवधि 1996 और 2001 के बीच के दौरान महिलाओं को शिक्षा हासिल करने से रोक दिया गया था।

इसके साथ ही इस बार तालिबान ने भले ही हिजाब अनिवार्य करने का आदेश न दिया हो लेकिन स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से देश के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों काबुल, हेरात और बल्ख के 229 प्रोफेसर देश छोड़कर जा चुके हैं।

Web Title: afghanistan girls stopped at gate from entering in rana university kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे