ठळक मुद्दे इस धमाके में महिलाओं और बच्चों की भी जान गयी है। अमेरिका से तालिबान के वार्ता टूटने के बाद हर रोज धमाके की खबर आ रही है
अफगानिस्तान के फराह प्रांत में एक बम विस्फोट की चपेट में एक वाहन के आ जाने से पांच नागरिक मारे गये।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहिबुल्लाह ने बताया कि इस धमाके में महिलाओं और बच्चों की भी जान गयी है।
प्रांत की राजधानी फराह शहर के समीप रविवार दोपहर को बम धमाका हुआ। किसी ने भी इस बम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रांत में तालिबान सक्रिय है तथा उसने शहर पर कब्जा करने की कोशिश की थी।
तालिबान आतंकवादियों ने एक सैन्य भर्ती केंद्र पर कुछ समय के लिए कब्जा भी कर लिया था और बाद में उसमें आग लगा दी थी। तब तालिबान आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए हवाई हमले भी किये गये थे।