अफगानिस्तान में कॉमेडियन की बर्बरता से हत्या के पहले का वीडियो आया सामने, तालिबान का इनकार

By विनीत कुमार | Updated: July 28, 2021 12:44 IST2021-07-28T12:44:16+5:302021-07-28T12:44:16+5:30

अफगानिस्तान के एक कॉमेडियन की हत्या पिछले हफ्ते की गई थी। आरोप तालिबान पर हैं लेकिन वह इससे इनकार कर रहा है। वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है।

Afghanistan comedian video before murder goes viral Taliban denies killing him | अफगानिस्तान में कॉमेडियन की बर्बरता से हत्या के पहले का वीडियो आया सामने, तालिबान का इनकार

अफगानिस्तान के कॉमेडियन की हत्या (वायरल वीडियो)

Highlightsअफगानिस्तान के कॉमेडियन नजर मोहम्मद की हत्या से पहले का वीडियो आया सामनेइसमें तालिबान के कथित लड़ाके कॉमेडियन को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैंनजर मोहम्मद की हत्या पिछले हफ्ते गुरुवार को उन्हें उनके घर से बाहर निकालकर की गई थी

अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी और तालिबान के इस देश में बढ़ते वर्चस्व के बीच क्रूरता की कई तस्वीरें सामने आने लगी हैं। ताजा मामला अफगानिस्तान के एक कॉमेडियन नजर मोहम्मद (Nazar Mohammad) की हत्या का सामने आया है। नजर मोहम्मद अफगानिस्तान में खासा ज्वान के नाम से भी लोकप्रिय थे।

पूर्व में कांधार पुलिस में काम कर चुके नजर मोहम्मद की हत्या के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें तालिनबान के कथित तौर पर लड़ाके उन्हें कार में बैठा कर थप्पड़ मार रहे हैं। साथ ही स्थानीय भाषा में आपस में कुछ बातें भी कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नजर मोहम्मद को पिछले गुरुवार रात उनके घर से बाहर निकाला गया और फिर अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें मार डाला। रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमेडियन को घर से बाहर निकालकर पहले पेड़ से बांधा गया और फिर गला काटकर उनकी हत्या की गई।

तालिबान कर रहा है हत्या से इनकार

नजर मोहम्मद के परिवार वालों का आरोप है कि तालिबान ने ये हमला किया और उन्हें मार डाला। हालांकि चरमपंथी संगठन ने इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है।

बता दें कि इससे पहले एक भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दिकी की भी अफगानिस्तान में युद्ध क्षेत्र में हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। आरोप तालिबान पर लगे लेकिन उसने इससे इनकार किया था।

गौरतलब है कि तालिबान ये दावा कर रहा है कि अफगानिस्तान में उसने करीब 70 प्रतिशत इलाकों पर अपना कब्जा जमा लिया है। ऐसी भी रिपोर्ट्स आई हैं कि ईद के बाद अब तालिबान ने अपना हमला और तेज कर दिया है। इस बीच प्रभावित युद्ध वाले इलाकों से लगातार लोगों के भागने और रिफ्यूजी कैंप आदि में जाने की खबरें भी लगातार आ रही हैं।

Web Title: Afghanistan comedian video before murder goes viral Taliban denies killing him

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे