तालिबान लड़ाकों के साथ पंजशीर में घुसपैठ कर रहे पाक स्नाइपर, अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का बड़ा आरोप

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 17, 2022 07:55 PM2022-02-17T19:55:46+5:302022-02-17T19:59:09+5:30

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा है कि नागरिक पंजशीर से भाग रहे हैं। तालिबान लगातार निशाना बना रहा है।

Afghanistan Amrullah Saleh says Pak snipers infiltrating Panjshir 'embedded' with Taliban fighters | तालिबान लड़ाकों के साथ पंजशीर में घुसपैठ कर रहे पाक स्नाइपर, अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का बड़ा आरोप

सालेह ने आगे कहा कि आजादी की कीमत चुकानी पड़ती है और लोग इसे एक बार फिर चुका रहे हैं।

Highlightsलाखों अफगानों खाने के लिए तरस रहे हैं। बड़े पैमाने पर अफगानों का विस्थापन हुआ है।संयुक्त राज्य अमेरिका ने कई बैंक पर बैन लगा दिया है।

काबुलः अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने बड़ा आरोप लगाया है। तालिबान एक बार फिर पाकिस्तानी "स्नाइपर्स और आकाओं" के साथ पंजशीर घाटी में घुसपैठ कर रहे हैं। 

सालेह ने दावा किया कि हक्कानी नेटवर्क से "तालिबान मिलिशिया से जुड़े" ये कथित पाकिस्तानी स्नाइपर और संरक्षक पंजशीर में प्रवेश कर चुके हैं। कल से एचक्यूएन से सैकड़ों तालिबानी लड़ाकों से जुड़े दर्जनों पाकिस्तानी स्नाइपर और सलाहकार पंजशीर घाटी में प्रवेश कर चुके हैं।

सालेह ने आगे कहा कि आजादी की कीमत चुकानी पड़ती है और लोग इसे एक बार फिर चुका रहे हैं। पूर्व अफगान नेता ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा। पाकिस्तान और उसका छद्म शासन अफगानिस्तान को निगल नहीं सकता।

उन्होंने ट्वीट किया है कि अफगानिस्तान में ऐसे मिशनों के लिए ऐतिहासिक रूप से पाकिस्तानी सलाहकार और स्नाइपर एसएसजी के हैं। पाक सैन्य तंबू और एमआरई भी देखे जा सकते हैं। अफगानिस्तान में अशरफ गनी सरकार के पतन के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। 

सालेह ने अक्सर पाकिस्तान पर तालिबान के साथ हाथ मिलाने और छद्म रूप से युद्ध से तबाह देश पर शासन करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश की जासूसी शाखा, आईएसआई, कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन को खुफिया जानकारी प्रदान कर रही है।

Web Title: Afghanistan Amrullah Saleh says Pak snipers infiltrating Panjshir 'embedded' with Taliban fighters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे