अफगान, फंसे हुए पाकिस्तानी नागरिकों ने चमन सीमा से पाकिस्तान में प्रवेश किया

By भाषा | Published: August 17, 2021 07:40 PM2021-08-17T19:40:47+5:302021-08-17T19:40:47+5:30

Afghan, stranded Pakistani nationals enter Pakistan from Chaman border | अफगान, फंसे हुए पाकिस्तानी नागरिकों ने चमन सीमा से पाकिस्तान में प्रवेश किया

अफगान, फंसे हुए पाकिस्तानी नागरिकों ने चमन सीमा से पाकिस्तान में प्रवेश किया

चमन (पाकिस्तान), 17 अगस्त (एपी) दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में चमन की प्रमुख सीमा पार कर सैकड़ों पाकिस्तानी और अफगान नागरिकों ने मंगलवार को पाकिस्तान में प्रवेश किया। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इन लोगों में दो संदिग्ध आतंकवादी भी थे जिन्हें हाल में अफगान तालिबान ने पुल-ए-चरखी और बगराम जेलों से मुक्त किया था। यह स्पष्ट नहीं है कि अफगानिस्तान सरकार द्वारा दोनों पर कौन से आरोप लगाए गए थे। कोई भी सरकारी अधिकारी टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं था, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि वे अफगानिस्तान में फंसे सभी पाकिस्तानियों और अफगानों को अनुमति दे रहे हैं। ऐसे ही एक संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल क़दूस ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उसने पुल-ए-चरखी जेल में छह साल बिताए जब तक कि तालिबान ने जेल पर कब्जा करने के बाद उन्हें जाने नहीं दिया। उन्होंने किसी भी अन्य विवरण को साझा करने से इनकार कर दिया और केवल इतना कहा कि उन्हें तालिबान द्वारा मुक्त किया गया है। एक दूसरे व्यक्ति, हाफिज अब्दुल हादी ने तालिबान द्वारा रिहा होने से पहले बगराम जेल में 10 साल बिताए। उसके करीबी रिश्तेदार अमीन उल्लाह ने यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan, stranded Pakistani nationals enter Pakistan from Chaman border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे