पाकिस्तान से वार्ता करने के लिए अफगान नेता इस्लामाबाद पहुंचे

By भाषा | Updated: August 15, 2021 22:43 IST2021-08-15T22:43:52+5:302021-08-15T22:43:52+5:30

Afghan leaders reach Islamabad to hold talks with Pakistan | पाकिस्तान से वार्ता करने के लिए अफगान नेता इस्लामाबाद पहुंचे

पाकिस्तान से वार्ता करने के लिए अफगान नेता इस्लामाबाद पहुंचे

इस्लामाबाद, 15 अगस्त तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ कर जाने के बीच कई वरिष्ठ अफगान नेता अपने देश के भविष्य पर एक बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को पाकिस्तान पहुंचे।

अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के प्रतिनिधि, राजदूत मुहम्मद सादिक ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर अफगान प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, “उच्च स्तरीय अफगान राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल का अभी-अभी स्वागत किया।” सादिक ने कहा कि स्पीकर उलूसी जिरगा मीर रहमानी पूर्व मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी, पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद यूनुस कानूनी, वरिष्ठ नेता अहमद जिया मसूद, अहमद वली मसूद, अब्दुल लतीफ पेडरम, खालिद नूर और उस्ताद मोहम्मद मोहकीक प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “इस यात्रा के दौरान आपसी हित के मामलों पर चर्चा की जाएगी।” इस समूह में वे लोग शामिल हैं जो 2001 में तालिबान के सत्ता से हटने के बाद विभिन्न सरकारों में रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan leaders reach Islamabad to hold talks with Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे