सीरिया वॉर: तुर्की के हमले से निपटने के लिए कुर्द प्रशासन ने किया दश्मिक से समझौता, मदद करेंगे सीरियाई सैनिक

By भाषा | Updated: October 14, 2019 10:34 IST2019-10-14T10:34:06+5:302019-10-14T10:34:06+5:30

सीरियाई समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा था कि तुर्की से निपटने के लिए सेना अपने सैनिकों को भेज रही है। इसके बाद इस समझौते की घोषणा की गई।

ADVERTISEMENT Turkey-Syria offensive: Kurds reach deal with Syrian army | सीरिया वॉर: तुर्की के हमले से निपटने के लिए कुर्द प्रशासन ने किया दश्मिक से समझौता, मदद करेंगे सीरियाई सैनिक

एएफपी फोटो

Highlightsकुर्द प्रशासन ने इस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। अंकारा की ओर से पैदा होने वाले खतरों से निपटने के लिए यह समझौता किया गया है।

उत्तर सीरिया में कुर्द प्रशासन ने तुर्की से लगी सीमा के पास सीरियाई सैनिकों की तैनाती के लिए दमिश्क सरकार के साथ समझौते की रविवार को घोषणा की। अंकारा की ओर से पैदा होने वाले खतरों से निपटने के लिए यह समझौता किया गया है। कुर्द प्रशासन ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, ‘‘ इन खतरों का सामना करने और उनसे निपटने के लिए, सीरियाई सरकार के साथ एक समझौता किया गया है... ताकि सीरियाई-तुर्की सीमा पर कुर्द नेतृत्व वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ (एसडीएफ) की मदद के लिए सीरियाई सेना को तैनात किया जा सके। ’’

कुर्द प्रशासन ने इस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। सीरियाई समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा था कि तुर्की से निपटने के लिए सेना अपने सैनिकों को भेज रही है। इसके बाद इस समझौते की घोषणा की गई।

तुर्की के हमले में सीरिया में रविवार को 26 नागरिकों की मौत

सीरिया में कुर्दों के खिलाफ तुर्की के हमले में रविवार को कम से कम 26 नागरिकों की मौत हो गयी। एक युद्ध निगरानी संस्था ने इसकी जानकारी दी है। सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने बताया है कि मरने वालों में से दस लोग हवाई हमले में मारे गए हैं। इस दौरान ‘फ्रांस 2’ टेलीविजन की एक महिला पत्रकार स्टेफनी पेरेज ने ट्वीट किया कि जिस काफिले को निशाना बनाया गया, उसमें वह भी जा रही थी। पेरेज ने लिखा, ‘‘हमारी टीम सुरक्षित है, लेकिन कुछ साथी मारे गए हैं।’’ ब्रिटेन स्थित वेधशाला ने कहा है कि इस हमले में एक पत्रकार की मौत हो गयी है, लेकिन उसकी राष्ट्रीयता का पता नहीं चल सका है।

Web Title: ADVERTISEMENT Turkey-Syria offensive: Kurds reach deal with Syrian army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syriaसीरिया