पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी

By भाषा | Published: November 11, 2020 01:47 PM2020-11-11T13:47:37+5:302020-11-11T13:47:37+5:30

Acute cases of corona virus infection in Pakistan | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 नवंबर पाकिस्तान में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी आई है और करीब तीन महीने बाद कोविड-19 संक्रमण दर पांच फीसद से ज्यादा हो गयी। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,708 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 348,184 पहुंच गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से 21 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,021 हो गई।

डॉन की खबर के अनुसार राष्ट्रीय कमांड व अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने मंगलवार को बताया कि देश में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और इसकी वृद्धि दर तीन महीने बाद पांच फीसद को पार कर गयी।

रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकतम संक्रमण दर जून में 23 फीसदी तक पहुंच गयी थी। सितंबर में यह कम होकर 1.7 फीसद पर आ गई थी। पाकिस्तान में 10 नवंबर को 20,045 लोगों का इलाज चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Acute cases of corona virus infection in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे