इंग्लैंड में एक गोदाम में विस्फोट, आपात सेवा कर्मी मौके पर
By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:11 IST2020-12-03T21:11:54+5:302020-12-03T21:11:54+5:30

इंग्लैंड में एक गोदाम में विस्फोट, आपात सेवा कर्मी मौके पर
लंदन, तीन दिसंबर दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में ब्रिस्टल के निकट एवनमाउथ में एक गोदाम में बड़े धमाके की खबर है। मौके पर दकमल व राहतकर्मी राहत व बचावकार्य में जुटे हैं।
साउथ वेस्टर्न एंबुलेंस सर्विस ने कहा कि वे “बेहद गंभीर” स्थिति पर प्रतिक्रिया कर रहे हैं और एक गवाह ने “बेहद तेज धमाका” सुनने की जानकारी दी है जिससे “इमारत हिल गई।”
एंबुलेंस सेवा ने एक बयान में कहा, “साउथ वेस्टर्न एंबुलेंस सर्विस ब्रिस्टल के एवनमाउथ की किंग्स वेस्टन लेन में एक परिसर पर गंभीर घटना के बाद मौके पर मौजूद है। हमारे साथ दमकल सेवा और पुलिसकर्मी भी हैं।”
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लोग हताहत हुए हैं हालांकि इस बारे में और कोई जानकारी नहीं है।
घटनास्थल की तस्वीरों में मौके पर पुलिस की गाड़ियां, दमकल और एक हेलीकॉप्टर नजर आ रहा है। कुछ अन्य तस्वीरों में वहां से धुआं उठता नजर आ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।