दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप देश गुयाना की एक छात्रावास में लगी आग, कम से कम 20 छात्राओं की हुई मौत-कई घायल

By भाषा | Published: May 23, 2023 07:12 AM2023-05-23T07:12:10+5:302023-05-23T07:19:44+5:30

हादसे की जानकारी मिलने के बाद गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “ यह एक भयानक घटना है। यह दुखद है। यह पीड़ादायक है।”

A fire broke out in a hostel in South American continent country Guyana at least 20 girl students died and many injured | दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप देश गुयाना की एक छात्रावास में लगी आग, कम से कम 20 छात्राओं की हुई मौत-कई घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदक्षिण अमेरिकी महाद्वीप देश गुयाना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के एक छात्रावास में आग लगने से कम से कम 20 छात्राओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छह छात्राओं की हालत काफी गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए देश की राजधानी लाई गई है।

जॉर्जटाउन:  गुयाना के एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से कम से कम 20 छात्राओं की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गई हैं। राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा, “ यह एक भयानक घटना है। यह दुखद है। यह पीड़ादायक है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों की देखभाल के लिए हर संभव संसाधन जुटा रही है। दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश गुयाना की सरकार ने एक बयान में बताया कि माहडिया शहर के माध्यमिक स्कूल के छात्रावास में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में आग लगी थी। यह शहर राजधानी जॉर्जटाउन से करीब 320 किलोमीटर दूर है। 

19 छात्राओं की हुई मौत

अधिकारियों ने पहले बताया था कि 20 छात्राओं की घटना में मौत हुई है। हालांकि उन्होंने बाद में बताया कि मृतकों की संख्या 19 है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गेराल्ड गौविया ने बताया कि डॉक्टर को उस गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को बचाने में कामयाबी मिल गई जिसे शुरू में मृत समझा जा रहा था। 

6 छात्राओं को इलाज के लिए लाया गया राजधानी

गुयाना की अग्निशमन सेवा ने एक बयान में बताया कि जब दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो आग पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले चुकी थी। विभाग ने बताया कि 14 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चियों की हालत गंभीर है। छह छात्राओं को इलाज के लिए हवाई मार्ग से राजधानी जॉर्जटाउन लाया गया है। विभाग ने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब 20 छात्राओं को बचा लिया है। 

आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है अभी पता

गौविया के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में स्कूल के छात्रावास में आग लगी। इस स्कूल में 12 से 18 साल के बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगा। स्थानीय अखबार ‘स्टेब्रोएक न्यूज़’ ने खबर दी है कि आग लड़कियों के छात्रावास में लगी और खराब मौसम की वजह से हवाई मार्ग से आग पर काबू पाना अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया। विपक्षी सांसद नताशा सिंह-लेविस ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। 
 

Web Title: A fire broke out in a hostel in South American continent country Guyana at least 20 girl students died and many injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे