तालिबान के रुख में बदलाव का अब भी इंतजार है : अफगानिस्तान के एनएसए

By भाषा | Updated: March 24, 2021 11:13 IST2021-03-24T11:13:40+5:302021-03-24T11:13:40+5:30

A change in Taliban's stance is still awaited: Afghanistan's NSA | तालिबान के रुख में बदलाव का अब भी इंतजार है : अफगानिस्तान के एनएसए

तालिबान के रुख में बदलाव का अब भी इंतजार है : अफगानिस्तान के एनएसए

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 24 मार्च अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने कहा कि अफगान वार्ता दल ने तालिबान के रुख में अभी तक कोई बदलाव नहीं देखा है और वह लगभग वैसा ही है जैसा 9/11 हमले से पहले उसके सत्ता में होने के दौरान था।

मोहिब ने ‘हडसन इंस्टीट्यूट’ में अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी के साथ बातचीत के दौरान मंगलवार को कहा, ‘‘ तालिबान के साथ वार्ता करने वाले हमारे दल ने बताया है कि उन्हें तालिबान के रुख में कोई बदलाव नहीं दिखा है और यह रुख वैसा ही है जैसा तब था, जब वे देश पर शासन कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें तालिबान के रुख, तालिबान के विचारों, तालिबान की नीतियों में बदलाव का इंतजार है। हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा होगा क्योंकि तालिबान में बदलाव को लेकर कई तरह की अटकलें हैं। हमें अभी तक नहीं पता कि बदला हुआ तालिबान कैसा है क्योंकि हमने अभी तक वह बदलाव देखा नहीं है।’’

वहीं हक्कानी ने कहा कि अमेरिका के साथ समझौते के बाद से तालिबान की हिंसा अफगानिस्तान में कम नहीं हुई है और कुछ लोगों को यह भी लगता है कि वह समझौता एक गलती था।

उन्होंने कहा कि अमेरिका को इसके बजाय काबुल में सरकार से अधिक बात करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A change in Taliban's stance is still awaited: Afghanistan's NSA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे