लाइव न्यूज़ :

98 साल की यूक्रेनी महिला रूस के खिलाफ लड़ना चाहती हैं जंग, द्वितीय विश्व युद्ध में भी ले चुकी हैं हिस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 19, 2022 17:36 IST

यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करके बताया है कि 98 साल की बुजुर्ग महिला ओल्हा तेवरडोखलिबोवा ने रूस के खिलाफ हथियार उठाने की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए ओल्हा ने बाकायदा जेलेंस्की सरकार से गुजारिश भी की है।

Open in App
ठळक मुद्दे98 साल की ओल्हा तेवरडोखलिबोवा पुरानी योद्धा हैं और द्वितीय विश्व युद्ध में भी भाग ले चुकी हैं ओल्हा ने रूसी सेना के खिलाफ यूक्रेन की ओर से जंग में शामिल होने की इच्छा जताई है लेकिन अधिक उम्र के कारण यूक्रेन की जेलेंस्की सरकार ने ओल्हा को मना कर दिया है

कीव: बीते लगभग एक महीने से पूरे विश्व की निगाहें यूक्रेन-रूस युद्ध पर लगी हुई हैं। रूसी सेना के विकट हमले को झेल रहा यूक्रेन इस समय पूरी दुनिया के केंद्र में बना हुआ है। रूस ने यूक्रेन पर हमला करके कई प्रमुख शहरों को तबाह कर दिया है।

यूक्रेन के खारकीव और मारियापुल जैसे प्रमुख शहरों को लगभग खंडहरों में बदल चुकी रूसी सेना राजधानी कीव पर कब्जे को लेकर भयानक हमला कर रही है।

हजारोंलोगों की मौत का कारण बना युद्ध आने वाले समय में कई तरह की विभिषिकाओं को जन्म देने वाला है लेकिन इन सब संभावनाओं के बीच कुछ ऐसे किस्से भी सामने आ रहे हैं, जिसे जानने और सुनने के बाद लोग हैरत में पड़ जा रहे हैं।

जी हां, यूक्रेन की भयानक स्थिति के बीच आशा की कई कहानियों को लेकर यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करके बताया है कि एक 98 साल की बुजुर्ग महिला ने रूस के खिलाफ हथियार उठाने की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए उन्हें बाकायदा सरकार से गुजारिश भी की है।

98 साल की ओल्हा तेवरडोखलिबोवा के बारे में जिक्र करते हुए यूक्रेनी विदेश विभाग ने ट्वीट किया है, "98 वर्ष की एक दिग्गज महिला ओल्हा तेवरडोखलिबोवा ने अपने जीवन में दूसरी बार युद्ध का सामना किया है। वह फिर से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार थी, लेकिन सभी गुणों और अनुभव के बावजूद, उम्र के कारण उन्हें युद्ध में भाग लेने से इनकार कर दिया गया। हमें यकीन है कि वह जल्द ही कीव में एक और जीत का जश्न मनाएंगी!"

जानकारी के मुताबिक ओल्हा एक पुरानी योद्धा है। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भी भाग लिया था। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना के खिलाफ यूक्रेन की ओर से जंग में शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन लेकिन अफसोस की बात है कि अधिक उम्र के कारण यूक्रेन की सरकार ने उन्हें मना कर दिया है।

मालूम हो कि यूक्रेन हमले को लेकर पूरे विश्व में आलोचना का शिकार बने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को हत्यारा तानाशाह और विशुद्ध ठग बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है, वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने संबोधन को समाप्त करते हुए 2014 के युद्ध की तुलना कर रूसी सैनिकों को आगाह किया।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "यहां आने वाले लोगों ने सोचा था कि वे यूक्रेन जा रहे हैं, जिसे उन्होंने 2014-2015 में पहले देखा था, जिसे उन्होंने भ्रष्ट कर दिया था और जिनसे वे डरते नहीं थे लेकिन अब हम बदल गए हैं। यह बदलाव ही है कि हम बीते 22 दिनों से रूस द्वारा किए जा रहे पूरी तरह से हमले के खिलाफ डटे हुए हैं। यह वह शक्ति है जिसे हमने अपनी रक्षा के लिए कई वर्षों में पूरा किया है। हमारी रणनीति क्या है वह नहीं बता सकते क्योंकि युद्ध अभी जारी है।"

जेलेंस्की ने यूक्रेन की वार्ता रणनीति को बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि टेलीविजन, रेडियो या फेसबुक के बजाय चुप रहकर काम करना बेहतर है।"

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनरूसअमेरिकाव्लादिमीर पुतिनवोलोदिमीर जेलेंस्कीजो बाइडन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद