अफगानिस्तान: तालिबान आंतकियों ने 7 भारतीय इंजीनियरों को किया किडनैप, अभी तक कोई सुराग नहीं

By भाषा | Updated: May 7, 2018 08:45 IST2018-05-07T08:37:19+5:302018-05-07T08:45:47+5:30

सातों भारतीय इंजीनियर केईसी बिजली कंपनी में काम करते थे। अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी आतंकी समूह ने इस अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।

7 Indian Engineers are abducted in Baghlan in Afghanistan, Taliban might be behind kidnapping | अफगानिस्तान: तालिबान आंतकियों ने 7 भारतीय इंजीनियरों को किया किडनैप, अभी तक कोई सुराग नहीं

Indian abducted in Afghanistan

काबुल / नयी दिल्ली , सात मई ( भाषा ) अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आरपीजी समूह की एक कंपनी में काम करने वाले सात भारतीय इंजीनियरों का रविवार (छह मई) को कथित तौर पर तालिबान के बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया। अफगान मीडिया के मुताबिक इन लोगों को संभवतः सरकारी कर्मचारी समझकर उठा लिया गया।  बहरहाल , किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी अब तक नहीं ली है। 

इस बीच , नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे लोग अफगान अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना के ब्योरे का पता लगा रहे हैं। ‘टोलो न्यूज’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी पुल ए खोमरे के बाग ए शामल गांव में तालिबान आतंकवादियों ने भारतीय कंपनी केईसी के छह भारतीय कर्मचारियों और एक अफगान कर्मचारी का आज सुबह अपहरण कर लिया। 

एसोसिएटिड प्रेस के मुताबिक इन लोगों का उस वक्त अपहरण किया गया , जब वे लोग इलाके में जा रहे थे , जहां उनकी कंपनी ने एक बिजली सब स्टेशन का ठेका ले रखा है। बगलान के गवर्नर अब्दुलहई नेमाती ने बताया कि तालिबान ने कर्मचारियों का अपहरण किया और उन्हें पुल ए खोमरे शहर के दांड शाहबुद्दीन इलाका ले गए। 

इसने नेमाती के हाले से बताया कि अफगान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के मार्फत तालिबान से बात की और आतंकी संगठन ने कहा कि इसने भारतीयों को सरकारी कर्मचारी समझकर गलती से उनका अपहरण कर लिया। नेमाती ने कहा कि वे लोग अगवा लोगों को कबाइली सरदारों और मध्यस्थता के जरिए रिहा कराने की कोशिश कर रहे हैं। 

वहीं , भारतीयों के अपहरण की खबर पर सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा , ‘‘हम अफगानिस्तान के बगलान प्रांत से भारतीयों का अपहरण होने की घटना से अवगत हैं। हम अफगान अधिकारियों से संपर्क में हैं और अधिक ब्योरे का पता लगाया जा रहा है। ’’  गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बिजली आपूर्ति करने में शामिल सबसे बड़ी कंपनियों में केईसी भी एक है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: 7 Indian Engineers are abducted in Baghlan in Afghanistan, Taliban might be behind kidnapping

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे