अफ्रीकी देश नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 63 ‘आतंकवादी’ और 25 अन्य की मौत

By भाषा | Published: January 10, 2020 09:18 AM2020-01-10T09:18:41+5:302020-01-10T09:18:41+5:30

नाइजर वायु सेना और सहयोगियों की मदद से जवाबी कार्रवाई की गई और हमलावरों को हमारी सीमा से बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई।

63 'terrorists' and 25 others killed in attack on military camp in Niger | अफ्रीकी देश नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 63 ‘आतंकवादी’ और 25 अन्य की मौत

अफ्रीकी देश नाइजर में सैन्य शिविर पर हमले में 63 ‘आतंकवादी’ और 25 अन्य की मौत

अफ्रीकी देश नाइजर में एक सैन्य शिविर पर बृहस्पतिवार को हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला किया जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई और 63 ‘आतंकवादी’ मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुलेमानी गाजोबी ने टेलीविजन पर कहा कि यह हमला माली की सीमा से लगे काफी संवेदनशील क्षेत्र में हुआ। हमालवर वाहनों और मोटरसाइकिलों पर आए थे। यह हमला पश्चिमी तिलाबेरी के चिनेगोदार क्षेत्र में हुआ जो बुर्किना फासो की सीमा से भी लगा है।

प्रवक्ता ने बताया कि नाइजर वायु सेना और सहयोगियों की मदद से जवाबी कार्रवाई की गई और हमलावरों को हमारी सीमा से बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई। सहयोगी का मतलब अक्सर अमेरिकी ड्रोन या फिर फ्रांस के विमान या ड्रोन होते हैं। उन्होंने बताया कि ‘मित्र पक्ष’ में 25 लोगों की मौत हुई और छह घायल हुए। वहीं दुश्मन पक्ष से 63 आतंकवादी मारे गए।

Web Title: 63 'terrorists' and 25 others killed in attack on military camp in Niger

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे