एफबीआई एजेंट पर गोली चलाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर 50 हजार डॉलर का इनाम

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:45 IST2021-06-29T20:45:42+5:302021-06-29T20:45:42+5:30

50 thousand dollars reward for the arrest of the person who shot the FBI agent | एफबीआई एजेंट पर गोली चलाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर 50 हजार डॉलर का इनाम

एफबीआई एजेंट पर गोली चलाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर 50 हजार डॉलर का इनाम

जैकसन (मिसीसिपी), 29 जून (एपी) एफबीआई ने पिछले सप्ताहांत मिसीसिपी के जैकसन में अपने विशेष एजेंट को गोली मारने के आरोपी व्यक्ति के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंट को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उसकी जान खतरे से बाहर है।

एफबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी डिमारियो कॉटन (38) की गिरफ्तारी के लिये संघीय वारंट जारी कर दिया गया है। वह शनिवार रात एफबीआई के जैकसन क्षेत्र कार्यालय के एजेंट को गोली मारने का आरोपी है।

एफबीआई ने कॉटन को बदमाशों के एक स्थाानीय गिरोह का सदस्य बताया है। उसके शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं। उसके दाहिने हाथ पर ''ठग'' जबकि बाएं हाथ पर ''लाइफ'' शब्द लिखा है। उसे काउंट्री केन और बिग काउंट्री जैसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 thousand dollars reward for the arrest of the person who shot the FBI agent

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे